शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में मिट्टी के मूर्ति का महत्व व संरक्षण के उद्देश्य को लेकर विद्यार्थीयों के लिये आनलाइन शिकसा मूर्तिकला प्रतियोगिता विषय-मिट्टी की मूरत गणेश जी की सूरत का आयोजन संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन में किया गया है ।
अध्यक्षता प्रमोद आदित्य जी प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, निर्णायक- बोधीराम साहू संयुक्त सचिव शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने किया
सरस्वती वंदना- चमेली साहू- सुकली जांजगीर ,राजगीत- सुचिता साहू तेलीबांधा रायपुर ने प्रस्तुत किया ।
सर्वप्रथम संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम के आयोजन पर बात रखी।
तदपश्चात अध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, महासचिव पवन सिंह, संयुक्त सचिव बोधीराम साहू, बिलासपुर से दिनेश दुबे,बालोद से मुनमुन सिन्हा, कांकेर से खुशबू जैन, दुर्ग से प्रकाश चेलक व प्रमोद आदित्य ने अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रागिनी साहू- डुण्डेरा,. ऋचा स्वर्णकार- कोरकोमा,भूपेन्द्र स्वर्णकार- कोरकोमा, प्रभात सोनवंशी-भिरौद, प्रिंस तरुण -सीपत,संगीता मानिकपुरी – असोला,खिलेश कुमार-गेंजी, रोशन लाल सिन्हा-डोंगरगांव, केशव देवांगन -बोरी,जिज्ञासा पारेश्वर-हर्राटार,सुषमा चेलक- सेक्टर 09अर्पिता धुरंधर- बलौदाबाजार,सीनियर वर्ग में मंजुला श्रीवास्तव- अरदा पुखराज समर्थ- नारायणपुर,देवनारायण राज- तलाईकुण्डी, मंजूषा नायर- अरदा, श्वेता सोनी- महुआ पारा, खुशबू जैन- खैरवाही, डिकेश कुमार चन्द्राकर- खम्हरिया, रीता चटर्जी खोंगापानी सहित कई लोग भाग लिये
जूनियर वर्ग प्रथम स्थान- जिज्ञासा पारेश्वर- कक्षा 4थी शास.प्राथमिक शाला हर्राटार सराईपाली महासमुंद द्वितीय स्थान-कु.ऋचा स्वर्णकार कक्षा-12वी शास.उ.मा.शाला कोरकोमा कोरबा,तृतीय स्थान-सुषमा चेलक- कक्षा-8वी मां शारदा पब्लिक स्कूल सेक्टर 09 भिलाई
सीनियर वर्ग प्रथम स्थान- मंजूषा नायर- व्याख्याता शास.उ.मा.शाला अरदा कोरबा,द्वितीय स्थान, श्वेता सोनी- सहायक शिक्षक शास. प्राथमिक शाला महुआ पारा कोरिया
तृतीयस्थान- मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता- शास.उ.मा. शाला अरदा कोरबा रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” व आभार प्रदर्शन बोधीराम साहू ने किया।
इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।