अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बच्चों ने लिया पढ़ने और पढ़ाने का संकल्प…शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में हुआ आयोजन


पाटन। संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा(कुम्हारी) के अधीनस्थ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में ” अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बच्चों ने पढ़ने एवम पढ़ाने का संकल्प लिया । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता गान – “आदमी हो आदमी के वास्ते पढ़ो”  प्रस्तुत कर बच्चों को प्रेरित किया गया ।” साक्षर बनके जिनगी ल गढ़ ” गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए उन्होंने साक्षरता के महत्व को बताया । तथा पढ़ना लिखना अभियान के माध्यम से ग्राम मगरघटा को पूर्ण साक्षर ग्राम बनाने हर सम्भव प्रयास करने पर बल दिया । साक्षरता विकास को बनाये रखती है , साथ ही इस बात पर जोर देता है कि साक्षरता न केवल विकास प्रक्रियाओं का सकारात्मक परिणाम है बल्कि परिवर्तन का एक उत्तोलक और आगे की सामाजिक प्रगति प्राप्त करने का एक साधन भी है । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बच्चों ने पुस्तक वाचन किया एवम स्वंय पढ़ने तथा अपने परिवार के सदस्यों , आसपास के निरक्षर व्यक्तियों को भी पढ़ाने संकल्प लिया ।  इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा सहित संस्था प्रमुख कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , खेलावन सिंह कुर्रे , जयंत कुमार वर्मा , रसोइया , ग्राम के नागरिक गण एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *