पाटन। संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा(कुम्हारी) के अधीनस्थ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में ” अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बच्चों ने पढ़ने एवम पढ़ाने का संकल्प लिया । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता गान – “आदमी हो आदमी के वास्ते पढ़ो” प्रस्तुत कर बच्चों को प्रेरित किया गया ।” साक्षर बनके जिनगी ल गढ़ ” गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए उन्होंने साक्षरता के महत्व को बताया । तथा पढ़ना लिखना अभियान के माध्यम से ग्राम मगरघटा को पूर्ण साक्षर ग्राम बनाने हर सम्भव प्रयास करने पर बल दिया । साक्षरता विकास को बनाये रखती है , साथ ही इस बात पर जोर देता है कि साक्षरता न केवल विकास प्रक्रियाओं का सकारात्मक परिणाम है बल्कि परिवर्तन का एक उत्तोलक और आगे की सामाजिक प्रगति प्राप्त करने का एक साधन भी है । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बच्चों ने पुस्तक वाचन किया एवम स्वंय पढ़ने तथा अपने परिवार के सदस्यों , आसपास के निरक्षर व्यक्तियों को भी पढ़ाने संकल्प लिया । इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा सहित संस्था प्रमुख कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , खेलावन सिंह कुर्रे , जयंत कुमार वर्मा , रसोइया , ग्राम के नागरिक गण एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।