रिपोर्ट-रोशन सिंह
उतई । मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में थाना उतई के अपराध क्रमांक 344/2021 धारा 379 भादवि के प्रार्थी हर्ष सिन्हा पिता राजेश कुमार सिन्हा उम्र 20 वर्ष पता मेघ मार्केट उतई ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 7 सितंबर के करीब 02 .00 बजे दिन को अपनी मोटर सायकल एचएफ डिलक्स CG 07 एएल 1534 को अपने घर के सामने मेघ मार्केट उतई के पास ताला लगाकर खडी किया था और घर अंदर चला गया था करीब 03.30 बजे दोपहर के आसपास घर से बाहर निकलकर देखा तो जहां पर गाडी खडी किया था उक्त गाडी वहां पर नहीं था उक्त मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं, जिसके संबंध में आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला कि रिपोर्ट पर थाना उतई में धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया है।
मुखबीर की सूचना पर बाजार चौक उतई जाकर आरोपीयों 01. हितेश पाटिल 02. अभिषेक साहू 03. पिन्टू उर्फ जागृत महरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमो0 कथन लेख कर घटना के मशरूका मोटर सायकल HF डिलक्स CG 07 AL 1534 एवं एक अन्य मोटर सायकल एक्टीवा 3 जी क्रमांक CG 07 AX 2393 को आरोपीयों से जप्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।