दुर्ग —शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में तीज पर्व के अवसर पर शिक्षिका बहनों व छात्राओं के लिये आनलाइन शिकसा तीज महोत्सव का आयोजन संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजक में किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीमा कौशिक लोकगायिका छत्तीसगढ़ी फिल्म, ममता पटेल सहायक प्राध्यापक छत्तीसगढ़ कालेज रायपुर, जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अध्यक्षता अमृताजंली सिंह प्राचार्य भोरमदेव कला व वाणिज्य महाविद्यालय पैरी, कुमुदनी द्विवेदी प्राचार्य कमरीद, अनंदिता मिदया प्राचार्य नारधा दुर्ग उपस्थित रही।
सरस्वती वंदना स्नेहलता टोप्पो- सरगुजा,चमेली साहू-जांजगीर, प्रियंका पटेल राजनांदगाँव, राजगीत- रश्मि रामेश्वर गुप्ता-बिलासपुर ,प्रिया देवांगन "प्रियु"-राजिम, एस.वीणा पटेल-दुर्ग ने प्रस्तुत किया ।
तीज महोत्सव के लिये महिलाओ की प्रतियोगिता गीत ,नृत्य फैंसी ड्रेस, केश सज्जा, रेम्प वाक, थाल सजाओ, मेहंदी सजाओ, साज श्रृंगार प्रतियोगिता, माला बनाओ प्रतियोगिता, 1मिनट में प्रभावशाली वक्तव्य,कंगना खनकाओ प्रतियोगिता, आदि का आयोजन किया गया है निर्णायक के रूप में लक्ष्मी करियारे लोकगायिका व शिक्षिका जांजगीर उपस्थित होकर निर्णय दिया।
तीज क्वीन.मंजूषा नायर कोरबा व श्वेता सोनी कोरिया चुनी गई ।
तीज महोत्सव के परिणाम इस प्रकार रहा नृत्य में- प्रथम.मंजूषा नायर,द्वितीय-मुनमुन सिन्हा, तृतीय- स्मृति मिश्रा,फैंसी ड्रेस में प्रथम-स्मृति मिश्रा,द्वितीय-मंजूषा नायर, तृतीय- बुधनी अजय, केशसज्जा में प्रथम- श्वेता सोनी,द्वितीय-खुशबू जैन तृतीय- संचिता सूर्यवंशी,रेम्प वाक में प्रथम -मंजूषा नायर,द्वितीय-स्मृति मिश्रा, तृतीय-खुशबू जैन,थाल सजाओं में प्रथम-श्वेता सोनी द्वितीय-मंजूषा नायर तृतीय-रामकुमारी देवांगन,मेहंदी सजाओं में प्रथम-मंजूला श्रीवास्तव, द्वितीय-खुशबू जैन तृतीय-स्मृति मिश्रा,माला बनाओं में प्रथम-श्वेता सोनी,द्वितीय-पुष्पा पारेश्वर तृतीय -रेखा शर्मा,प्रभावशाली वक्तव्य में प्रथम-अनीता मंदलीवार , द्वितीय -सुधारानी शर्मा,तृतीय-वीरांगना श्रीवास्तव,कंगना खनकाओं में प्रथम -जमुना देवी गढ़ेवाल ,द्वितीय.मंजूषा नायर तृतीय.रामकुमारी देवांगन, गीत में- प्रथम-सुधारानी शर्मा,द्वितीय-रीता चटर्जी,तृतीय-भुनेश्वरी साहू रही।
इस कार्यक्रम में रीता राय रामकुमारी देवांगन, हर्षा देवांगन, श्वेता सोनी, अनिता मंदिलवार "सपना", सुधा रानी शर्मा, वीरांगना श्रीवास्तव जमुना देवी गढ़ेवाल, एस.वीणा पटेल- कांति पाटले, मुनमुन सिन्हा, कौशिल्या खुराना, तारा पाण्डेय "मुक्तांशा", रीता चट्टर्जी, आरती लहरे , सुनीता साहू, भुनेश्वरी साहू, स्मृति मिश्रा, बुधनी अजय, ख़ुशबू जैन,श्रद्धा खुराना, वर्षा रात्रे,ईरा रात्रे, संचयिता सूर्यवंशी,चेतना वर्मा, ॠचा स्वर्णकार, पुष्पा पारेश्वर, मंजुला श्रीवास्तव, मंजूषा नायर, स्मृति मिश्रा, हर्षा आडिल, शांति थवाईत सहित कई लोगो ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम का संचालन- मंजुला श्रीवास्तव- अरदा, रशीदा बानो बिंझरा व जमुना देवी गढ़वाल दर्री ने व आभार प्रदर्शन श्वेता सोनी कोरिया ने किया।
कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।