हिमाचल के सोनल ग्रीन हिल्स कॉलेज मे आयोजित कुडो नेशनल चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ को 25 पदक दिलाने वाले बच्चों का विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने जोरदार स्वागत किया


-सभी बच्चो ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया दुर्ग शहर के लिए बड़ी गौरव की बात है सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करता हूँ महापौर:
दुर्ग/ ।नगर निगम सीमाक्षेत्र अंतर्गत आज विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में महापौर धीरज बाकलीवाल ने साथियो के साथ रेलवे स्टेशन परिसर मे पहुँचकर हिमाचल के सोनल ग्रीनहिल्स कॉलेज मे आयोजित 11 वीं राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप एवं फेडरेशन कप मे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन किया इस प्रतियोगिता मे राज्य के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड.6  सिल्वर एवं एवं 14 ब्रॉज मेडल के साथ कुल 25 पदक अपने राज्य के नाम किया जिसमे दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 20 पदक जीतकर पुरे दुर्ग जिले का नाम रौशन किया. आज दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर में महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव समेत एमआईसी सदस्यगण और पार्षदगणों ने सभी बच्चों का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया गया, रेलवे स्टेशन परिसर में स्वागत अब्दुल गनी,दीपक साहू,ऋषभ जैन,संजय कोहले,भोला महोबिया,हमीद खोखर,सत्यवती वर्मा,जयश्री जोशी,शंकर ठाकुर,जमुना साहू,अनूप चंदनिया,मनदीप सिंह भाटिया,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,शेखर चंद्राकर,नरेंद्र बंजारे,बिजेंद्र भारद्वाज,विजेयन्त पटेल,प्रकाश गीते के अलावा बच्चों के परिवार जन मौजूद थे।जनसम्पर्क विभाग राजू बक्शी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *