छुरा । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के मार्गदर्शक, राष्ट्र के निर्माता शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस बार रानीपरतेवा, करचाली, द्वारतरा, करकरा चारों पंचायत के अंर्तगत आने वाले समस्त स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं उपरोक्त चारों पंचायत के भाई बहन जो अन्यत्र स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं के रूप में कार्यरत हैं सभी का एक ही मंच पर सम्मान समारोह ग्रामीण कर्मचारी भवन , संतोषी चौक रानीपरतेवा में किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तिलक राम सिन्हा सेवानिवृत्त शिक्षक, सोनादास मानिकपुरी, अध्यक्षता लेखराज ध्रुवा अध्यक्ष सरपंच संघ छुरा, विशेष अतिथि प्रहलाद यदु कृषि मत्स्य सभापति ज.प.छुरा, रामरतन तोमर प्राचार्य शा. उच्च.माध्य.विधा.रानीपरतेवा के .एल. साहू प्राचार्य हाई स्कूल करचाली एवं मोहनलाल ठाकुर, श्री रमन लाल सिन्हा , शीतल ध्रुव समाजसेवी उपस्थित रहे सर्वप्रथम डॉक्टर राधा कृष्ण छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया तत्पश्चात समस्त अतिथियों का साल एवंश्रीफल से स्वागत सम्मान हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच रानीपरतेवा, श्रीमती तारणी ध्रुव सरपंच द्वारतरा, श्रीमती कुमारी ध्रुव सरपंच करकरा, विक्रम कंवर सरपंच करचाली श्रीमती केसरी नेताम श्रीमती हुलसी दीवान सरपंच कोसमी द्वारा किया साथ ही उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का फूल माला एवं गमछा व श्रीफल से सम्मान किया गया। हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है समाज के मार्गदर्शक होता है स्वयं मोमबत्ती की तरह जलकर दूसरों के जीवन में प्रकाश बिखेरते हैं व जीवन को उज्जवल बनाता है ऐसे शिक्षकों का सम्मान करने का सौभाग्य मिला जो अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया । प्रहलाद यदु ने शिक्षक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की रानीपरतेवा की धरती मैं शिक्षकों का सदैव आदर सम्मान किया है। वहीं शिक्षकों से अपेक्षा की है कि अपने विद्यालय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सदैव तत्पर रहें । शिक्षकों की ओर से श्री सुखीराम निषाद प्रधान पाठक माध्यमिक शाला करकरा ने संबोधित करते हुए कहा शिक्षकों के लिए इस प्रकार का सम्मान समारोह रखना श्री हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच एवं चारों पंचायत के सरपंचों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।तारिणी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत द्वारतरा अपने संबोधन में कहा कि एक बेटा शिक्षित होते हैं तो वे केवल एक ही कुल को शिक्षित कर पाते हैं जबकि एक बेटी को शिक्षित करने से दो कूल शिक्षित होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लेखराज ध्रुवा सरपंच संघ अध्यक्ष छुरा ने कहा शिक्षक सदियों से समाज के लिए समर्पित भाव से हर क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं वह सच्चे पथ प्रदर्शक के रूप समाज को सही दशा एवं दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे है। उन्होंने यह कहां की जिस प्रकार रानीपरतेवामें शिक्षक सम्मान हो रहा है उसी प्रकार सभी जगह होना चाहिए। रामरतन तोमर प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल रानीपुर तवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक सम्मान कि भूखा नहीं होता शिक्षक अपने विद्यार्थियों के प्रति कड़ी मेहनत और लगन के बल बूते पर सदैव सम्मानित होता रहता है शिक्षकों को कठिन परिश्रम व कर्तव्य निष्ठा से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा सरपंच विक्रम कमर करे चाली ने भी उपस्थित शिक्षक समुदाय को संबोधित किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंच श्री मति तिजया माझी पंच श्री मति मातेश्वरी ध्रुव पंच श्री मति त्तिवेणी निषाद श्री मति कल्याणी यदु श्री मति रुपई साहु मितानिन श्री मति सुशिला निषाद मितानिन श्री मति आसीन ध्रुव श्री मति जया ध्रुव ग्रामीणजन थानुराम निषाद हिरागिरी गोस्वामी साधु राम निषाद देव लाल साहु बम्हनी उपसरपंच तुका राम दीवान करचाली तुलसी निषाद भागवत निषाद नारयण साहु पुर्व पंच सोमन गिरी गोस्वामी पंडित अजय नारयण शुक्ला पर्व पंच मितेश्वर साहु पुर्व पंच पुर्व पंच मिथलेश ध्रुव टंकेश्वर सिन्हा दिनदयाल साहु चेतन यादव नरायण निषाद भानुप्रताप साहु करचाली संतोष ध्रुव थानेश्वर यादव देवनाथ ध्रुव बम्हनी करकरा रुपसिंह सिन्हा संतोष सिन्हा द्रावतरा हेमलाल पाडे अश्वनी साहु सीताराम साहु गोवर्थन निषाद प्रकाश सिन्हा खड़मा शंकर साहु कमलेश सिन्हा घनश्याम निषाद खिल्लु पाडे कुलेश्वर ध्रुव संतुयादव खड़मा कुलदीप यदु नन्द सेन दीपक नेताम प्रितम साहु करचाली दुर्गेश निषाद शेखर यदु व चारो पंचायत के ग्रामीण जन शिक्षक के सम्मान मे उपस्थित रहे