छत्तीसगढ़ शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा गुरुवर तुम्हें प्रणाम है कार्यक्रम का आयोजन रखा गया

दुर्ग।छत्तीसगढ़ शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक दिवस समारोह 2021 का आयोजन किया गया जिसमें गुरुवर तुम्हें प्रणाम है कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में गुरु को सम्मान देने के लिए बच्चों के द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति गुरुजनों को समर्पित किया गया और छत्तीसगढ़ के ऐसे सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो अपने कार्य से अलग पहचान बना रहे हैं साथ ही साथ छत्तीसगढ़ राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक इस कार्यक्रम में जुड़े जिन्होंने शिक्षक सम्मान के प्रति अपना अनुभव साझा किया। यह कार्यक्रम प्रदेश संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजकत्व में आयोजित हुआ।

शिक्षकों ने अपने उद्बोधन दिए जिसमें शिक्षक की महिमा पर अपनी बात रखी और एक सफल शिक्षक जो हमेशा बच्चों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने जीवन कैसे समर्पित करता है विभिन्न अनुभव सुनने को मिला जो सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सुखनंदन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, अध्यक्षता विजय कुमार लहरे विकास खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ ,विशिष्ट अतिथि राधेश्याम शर्मा सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा जिला जांजगीर चांपा रहे।
कार्यक्रम में बोधीराम साहू प्रदेश संयुक्त सचिव शिकसा छत्तीसगढ़ ने देते हुए बताया कि अकादमी द्वारा बच्चों और शिक्षकों के प्रतिभा को निखारने बेहतर मंच देने लगातार कोरोना काल मे अलग अलग गतिविधियों में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ,
संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डालने के लिए जितेंद्र कुमार रत्नाकर संगठन मंत्री , और इस कार्यक्रम में आज शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम को संयोजन करने के लिए विजय कुमार प्रधान शिक्षक सम्मान प्रभारी जिलाध्यक्ष शिकसा जांजगीर के द्वारा अपनी बात रखी गई ।उन्होंने बताया अकादमी के लगभग दो सौ विशेष प्रतिभाशाली शिक्षकों को इस वर्ष सम्मानित किया गया है।
शिक्षकों ने जो अनुभव साझा किए उसमें राज्यपाल पुरस्कार, से सम्मानित श्रीमती रश्मि रामेश्वर गुप्ता , दिनेश पाण्डेय,मुन्नालाल देवदास प्रधान पाठक, जयप्रकाश साहू , श्रीमती सुचिता साहू ने अपने अनुभव साझा किए,जगन्नाथ प्रसाद देवांगन कार्यक्रम में जुड़े साथ ही साथ इस कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता सोनी , सहदेव राम सोरी सर , विनोद कुमार सिंह इस कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिए।
कार्यक्रम देने वाले बच्चों में कु. प्रिया देवांगन ,राजगीत कु. पूर्वा श्रीवास्तव बाल गायिका , कुमारी हर्षिता कौशिक , गीत प्रस्तुति कु.ज्योति राजवाड़े, कु. जिज्ञासा पारेश्वर, कु. रागिनी साहू , कु. प्रतिभा साहू, कु.संगीता मानिकपुरी ,कु.संगम वर्मा आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन जय कौशिक व आभार प्रदर्शन विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान पदाधिकारी व शिक्षक साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

   
             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *