कूटरचना कर कोटवारी शासकीय भूमि को पुनः वापसी की मांगों को लेकर पहंदा के जनप्रतिनिधि मिले सांसद, कलेक्टर एवं एस डीएम से



पाटन — ग्राम पहंदा (अ)पटवारी हल्का न04 राजस्व निरीक्षक मंडल भिलाई 3 तह-पाटन जिला दुर्ग में स्थित पुराना खसरा न 711/5 वर्तमान खसरा न 1998 पर कूटरचना कर भूमाफियाओं ने उपरोक्त भूमि को गांव के भोले भाले किसानों के नाम पर हेरा फेरी कर भूमि स्वामी दर्ज करवाकर बीते कई वर्षों से खरीद बिक्री की कार्यवाही कर रहे है।उक्त भूमि को 17 लोगो के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो चुका है।
इसी तरह खसरा न 711/4पुराना एवं वर्तमान खसरा न 1997 पूर्व कोटवारों के वरिसानो के नाम भूमि स्वामी दर्ज है।किंतु इसके नक्शा एवं रकबा 78 डिसमिल से बढ़कर 1.5एकड़ हो चुका है जो कि जांच का विषय है।चूंकि रिक्त खाली पड़े जमीन धरसा रोड था जिस पर किसान आना जाना करते थे एवं ऑर्डर कोस(छोटी नहर नाली)थी जिस पर किसान खेतो में पानी पलाने का कार्य करते थे जो कि अवैध प्लाटिंग के चलते पूरी तरह बाधित हो चुका है। एवं इसमे भी 11 लोगो का नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। शेष जमीन पर अभी भी खरीद बिक्री चल रही है चूंकि यह जमीन राजधानी रायपुर के मुख्य मार्ग में लगी होने के कारण काफी महत्वपूर्ण एवं बेशकीमती है।इसका आकलन शासन स्वयं लगा सकते है।
उक्त सभी विषयों की जानकारी शासन स्तर भी पहुंच चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।इस कारण ग्राम पहंदा में ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों ने प्रस्ताव पारित किया है जिसमे कोटवार भूमि,नहर नाली अतिक्रमण, तथा बाला डबरी का सीमांकन कराने के लिए व अतिक्रमण मुक्त करने की मांगों के प्रस्ताव के साथ पहंदा के सरपंच उपसरपंच ग्रामीणजन सांसद विजय बघेल व कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौंप कर शासकीय भूमि अतिक्रमण हटाने एवं सीमांकन करने आवेदन दिया गया है।उचित कार्यवाही नही होने पर ग्रामीण आंदोलन करने व प्रशासन के खिलाफ जनआक्रोश के रूप में रैली निकाल कर तहसील कार्यालय घेराव करने के लिए बाध्य होने की बात कही है। ज्ञापन देने सरपंच मोहन साहू,उपसरपंच सुरेन्द्र साहू,पुनीत साहू ,अश्वनी साहू,टीकाराम साहू,प्रहलाद, राजेन्द्र साहू,सुरेन्द्र साहू,भारत,दीपक अश्वनी,राजकुमार,कोमल,नरोत्तम कुलेश्वर मंडल,कमलेश वर्मा,मनीष लच्छी साहू,ओमप्रकाश,सहित सैकड़ो ग्रामीण सांसद निवास व कलेक्ट्रेड दुर्ग पहुंच कर ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की।

सांसद को ज्ञापन सौपते पहंदा के ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *