सर्पडंस से महिला मृत ,,जनपद पंचायत के सीईओ ने महिला को बचाने किया भरसक प्रयास,,

   

पाटन–नगर के पन्दर रोड कालेज के सामने बने कर्मचारियों के लिए बने हाउसिंग बोर्ड कालोनी के ब्लॉक जी-2 क्वाटर नम्बर 201 में निवास करने वाले मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती डालिम लता के सास इंद्राणी यादव पति भागवत यादव का निधन जहरीले सांप काटने से निधन हो गया जनपद पंचायत के सीईओ मनीष साहू के ततपरता,अथक प्रयास के बावजूद महिला को बचाया नही जा सका
‌ प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी डालीम लता ने जनपद पंचायत के सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर मनीष साहू को 3 सितंबर की रात्रि 3 बजकर 15 मिनट में फोन किया कि मेरे सास को जहरीले सांप ने काट लिया है जिससे सीईओ श्री साहू ने एकदम तुरन्त ही 2 किलो मीटर दूर पीड़िता के घर पहंचे मरीज को लेकर अपने ही कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे जँहा डॉक्टर सिन्हा ने प्राथमिक उपचार करते हुए एंटी एनम इंजेक्शन लगाया लेकिन उपचार के बाद भी महिला को बचाया नही जा सका परिजनों ने बाद में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जँहा जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया दुर्ग में ही पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *