गोड़पेंड्री के ग्रामीणों ने खदान के लिये एनओसी रोकने कलेक्टर से लगाई गुहार,,,,गांव के सरहद से लगा है प्रस्तावित भूमि

पाटन विधानसभा के ग्राम गोड़पेंड्री के ग्रामीण नेहरू नगर भिलाई निवासी संजय अग्रवाल द्वारा गांव से लगे खेत में उत्खनन पट्टा हेतु आवेदन लगाया गया है जिसका खसरा नंबर क्र.निन्म नुसार है 195/1 373,393,394/ 2,397, 398,399,400, 401,402,/2,403/2,403/3,405,409,408,414,438 एवं 484 में उत्खनन पट्टा हेतु आवेदन लगाया गया है उपरोक्त खसरा गांव के आबादी क्षेत्र से एकदम लगा हुआ है उक्त खसरों पर उत्खनन पट्टा देने से वहां होने वाले ब्लास्टिंग से आस-पास के गांव के लोगों का जान से खतरा रहेगा एवं छोटे-छोटे गांव के गरीब मजदूर कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होगा स्कूल एवं तालाब भी है इन वजो से क्षेत्र में अशांति फैलेगा उपरोक्त खसरों पर नेहरू नगर भिलाई निवासी संजय अग्रवाल फार्म या किसी अन्य को लीज ना दे लोगो की जान एवं माल कि सुरक्षा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *