खम्हरिया में गोठान समिति अध्यक्ष को हटाने की मांग की ग्रामीणों ने,ग्रामसभा बैठक में लिया गया प्रस्ताव

रिपोर्टर-रोशन सिंह


उतई ।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया में ग्राम सभा की बैठक हुई उसमे ग्रामवासियों ने ग्राम के सरपंच खुमान सिंह पटेल के नाम पत्र प्रेषित कर गोठान समिति अध्यक्ष बलराम चंद्राकर के कार्यप्रणाली से नाखुश होकर उसे पद से हटाने की मांग किया है।ग्रामीणों व किसानों ने कहा कि गोठान में पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था,चारा की व्यवस्था नही किया गया है।गोठान समिति में राशि होने के बाद भी गोठान के लिए राशि का खर्च भी नही किया जा रहा है।गोठान समिति के महिला सदस्यों के साथ भी गोठान समिति अध्यक्ष द्वारा सही ढंग से बात नही किया जाता है,अधिकारियों के साथ भी ठीक से बर्ताव नही करता साथ साथ बहस बाजी भी करता है।कृषि विस्तार अधिकारी सोनाली कुजूर ने जानकारी देते हुए कही की अध्यक्ष बलराम चंद्राकर के निष्क्रियता के कारण अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई जाती है।सरपंच खुमान सिंह पटेल ने ग्रामीणों,कृषको व कर्मचारियों के समस्या व शिकायत को देखते हुए इनकी शिकायत स्थानीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।इस दौरान खुमान सिंह पटेल, लोकनाथ साहू शत्रुहन सोनवानी टीकाराम साहू मन्नूलाल साहू विजेंद्र बंजारे सनत देशलहरे गिरधर हिरवानी थानसिंह साहू दशरथ देशलहरे डालाराम साहू लाकेश टंडन भूपेंद्र दास विवेकानंद टंडन मधु साहू मीरा साहू अरुण साहू सोमेश साहू श्यामसुंदर यादव कमलेश पटेल जीवेश साहू रेखवन्त साहू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *