पाटन। राष्ट्रीय पोषण माह पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र नं -2 तरीघाट मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जहां बच्चों ने अपने जौहर दिखाये,ऐसा पहली बार है जब सरकार संस्थान में इस तरह के आयोजन,कार्यक्रम में शिक्षा गुणवत्ता के साथ बच्चों के पोषण आहार में विशेष बदलाव कर बच्चों को पौष्टिकता वाले भोजन दिया जाता है ताकि वे कुपोषण से मुक्त हो सके, वही प्रतियोगिता में बच्चों ने विविध पोषाक पहनकर प्रस्तुति देकर मन मोह लिया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत मे महिला एवं बालविकास विभाग के सभापति दुर्गा नेताम, प्रतिनिधि कमलेश नेताम,युवा सरपंच अशोक साहू,पंच गंगा राम, मुकेश सेन सहित सुपरवाइजर झरना दास,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती साहू, गीता सिन्हा, शोभना सोनी,अरूण साहू, रूपा साहू,ग्राम संगठन सचिव, मंजु यादव गीतेश्वरी सिन्हा उपस्थित रहे।