संवाददाता-अंकित बाला
पखांजुर। कांकेर जिले के आख़री छोर 200 किमी पर महाराष्ट्र सीमा पर बसा लाखो की जनसंख्या लिये बसा पखांजुर क्षेत्र के लोग पीछे कई सालों से जिले की मांग किये जा रहे है जहाँ एक ओर अपनी जायज़ मांग को लेकर आंदोलन किये जा रहे थे वही शासन द्वारा क्षेत्र के मांगो को नजरअंदाज करते हुए जब छत्तीसगढ़ में अन्य इससे छोटे छोटे जगहों को जिला घोषित किया गया तक पखांजुर क्षेत्र के लोगो मे जिले की मांग को लेकर आंदोलन में तेजी आई और राजनीतिक दलों और सर्वसमाज सर्वधर्म, वाले ने क्षेत्र के हित को देखते हुए एक स्वर में जिले की मांग करते हुए आज एक दिवसीय धरना कर पखांजुर को जिला बनाने की मांग की जा रही है जिस कार्यक्रम में पखांजुर क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग कार्यक्रम में हजारों की संख्या में हुये शामिल वही सभी राजनीतिक दलों और समाज के मुखिया क्या कह रहे है जानते है।
शुखरंजन उसेंडी आदिवासी नेता का कहना है कि कांकेर जिले से पखांजुर और पखांजुर क्षेत्र में बसे सैकड़ो गांव जो पखांजुर से 50 किमी दूरी पर बसा है सीताराम,पांगुर जैसे गांव जिले से 200 किमी की दूरी पर है छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई जगह शायद ही होगा जो जिले से इतनी दूरी पर बसा हो जिनका जिले तक पहुँच पाना मुश्किल होता है, वही पखांजुर को जिला बनाने की मांग को लेकर हम साथ मिलकर हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
अभिजीत भाटाचार्य कांग्रेसी नेता ने कहा है कि क्षेत्र सभी दृष्टिकोण से पखांजुर जिला बनाने के काबिल है और सर्वदल, सर्वसमाज की एक दिवसीय धरना में कांग्रेस पार्टी साथ है और हर कदम जिला बनाने के लिये साथ देगी।
अशीम राय भाजपा नेता हमारी विगत वर्षों की हमारी मांग है और यहाँ क्षेत्र विषम परिस्थितियों से गुजर रही है जिले से यहाँ क्षेत्र बहुत दूर है,और इससे छोटे जगहों को तक जिला बनाया गया है यहाँ क्षेत्र हर स्थिति में काबिल है जिला बनने में ,इसके नक्शे को अगर किसी के द्वारा बदला गया तो हम हर लड़ाई करने को तैयार है।
बप्पा गांगुली नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले की दूरी की वजह से यहाँ के लोगो को बहुत परेशानी होती है भौगोलिक स्थिति से जनसंख्या की स्थिति से यहाँ क्षेत्र जिला बनाने के काबिल है जिला बनाने की मांग हमारी जायज़ है।
मंतूराम पवार पूर्वविधायक का कहना है कि यहाँ क्षेत्र छत्तीसगढ़ के राजा और स्वतंत्रता सेनानी वीर गैंद सिंग की भूमि है जहाँ छत्तीसगढ़ के हर राजा रहे वाले क्षेत्र को जिला बनाया गया वही इस क्षेत्र की जनसंख्या भौगोलिक दृष्टि से हर मामलों में जिला का अधिकार रखने वाला क्षेत्र है जिसको जिला बनाने के लिये हम हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
ऋषि मजूमदार आमआदमी नेता का कहना है कि सर्वदल सर्व पार्टी द्वारा हमारा जायज हक है पखांजुर को जिला बनाने की मांग हमारी मांग पूरी करने के लिये हम सभी मिलकर इस मांग को पूरी करने की तैयारी कर हर लड़ाई लड़ने तैयार है।