शिकसा द्वारा श्री कृष्ण-जन्माष्टमी महोत्सव,का हुआ आयोजन

           दुर्ग--/  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मदिन के अवसर पर  शिक्षक साथियों व विद्यार्थीयों के लिये आनलाइन *शिकसा श्री कृष्ण -जन्माष्टमी महोत्सव* *मेरे तो गिरधर गोपाल* का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजक में  किया गया है । 
      इस अवसर पर श्री कृष्ण जी से संबंधित गीत,गजल,कविता ,नृत्य व फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया है।
            अतिथि के रूप में  टीकाराम सारथी- प्राचार्य शास.उ.मा. शाला चुरतेली जांजगीर व सूरज श्रीवास लोक गायक  व संरक्षक शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ उपस्थित हुए।
           सरस्वती वंदना- पुष्पा पटेल"पुष्प" अंडा दुर्ग व राजगीत विनोद कुमार सिंह- सरगबुदिया कोरबा ने प्रस्तुत किया ।
               सर्वप्रथम संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बात रखी ।
          तत्पश्चात अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, संयुक्त सचिव बोधीराम साहू, संगठन मंत्री जितेन्द्र रत्नाकर ने भी शिकसा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव   व संस्था के विकास पर बात रखी।
            अतिथियों ने भी अकादमी के कार्य का तारीफ करते हुए कहा कि ये हमेशा अच्छे कार्य करते रहे यही शुभकामनाए प्रदान किया।
               व कार्यक्रम में घनश्याम प्रसाद श्रीवास- बालकोनगर अनिता मंदिलवार "सपना"- असोला,स्नेहलता टोप्पो ईशान व प्रियंशा, सीतापुर,प्रदीप कुमार पाठक -सकरी(स), धर्मेंद्र कुमार श्रवण- खलारी.जिज्ञासा पारेश्वर- हर्राटार,अनीता राठौर- कोथारी, वर्षा वर्मा,संगम वर्मा,सुनीता दास- अंम्बिकापुर, दिनेश दुबे- तखतपुर, देवनारायण राज- तलाईकुण्डी 

आदित्य पारेश्वर- हर्राटार,रामकुमारी देवांगन-जेन्जरा,प्रमोद आदित्य- सिवनी चांपा, सरजू प्रसाद डिक्सेना – कटघोरा, शिवकुमार बंजारे -झिरियाखुर्द,शैलजा पटेल- दुर्ग, जितेन्द्र कुमार वैष्णव- घानाघाट,शिव कुमार साहू- नवागांव कला,ज्योति साहू’ अंगा कोरिया, श्वेता सोनी-महुआ पारा कोरिया,मोहित कुमार शर्मा- परसदा पाटन ,नेहा भारद्वाज- पेंड्री, चमेली साहू- सुकली,मंजुला श्रीवास्तव-अरदा रागिनी चौहान -जमनीपाली, द्रौपदी साहू- कटघोरा हर्षिता कौशिक बिलासपुर ,रीता चट्टर्जी व श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव कोरिया,मुनमुन सिन्हा- गेंजी बालोद ने गीत, भजन,नृत्य व फैंसी ड्रेस कार्यक्रम प्रस्तुति दिये।
कार्यक्रम का संचालन रशीदा बानो बिंझरा कोरबा व आभार प्रदर्शन श्वेता सोनी कोरिया ने किया।

इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *