मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा देने पर मछुवा कल्याण बोर्ड के देव कुमार निषाद, जिला मछुवा कांग्रेस अध्यक्ष केजूराम निषाद शहर अध्यक्ष कुशल मटियारा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया

रायपुर। राजीव भवन शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस की बैठक रखी गई थी।बैठक में प्रदेश के सैकड़ों पदाधिकारी पहुंचे थे। अध्यक्ष मछुवा कांग्रेस एम. निषाद की अध्यक्षता में रखी गई इस महत्वपूर्ण बैठक मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यअतिथि थे। बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मछुवारों के लिए मछलीपालन को कृषि का दर्जा तथा कृषि के समान ही 0% पर कर्ज दिया जाएगा। बिलासपुर एअरपोर्ट का बहुप्रतिक्षित नाम बिलासा देवी केवट के नाम पर किया गया।समाज की मांग पर पद्मश्री स्व.पूनाराम निषाद पंडवानी गायक तथा स्व. मदन निषाद लोक कलाकार की जीवनी को स्कूल के पाठ्यपुस्तक में जोड़ने आश्वस्त किये।अध्यक्षता कर रहे एम. आर. निषाद ने मछुवा नीति पर जोर देते हुए इसे जल्द लागू करने की मांग की ताकि पंचायत स्तर में तालाब आबंटन में भेदभाव संबंधी मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगाया जा सके।तथा गुहानिषाद राज जयंती की सार्वजनिक अवकाश की मांग की गायत्री कैवर्त प्रदेश अध्यक्ष महिला विग्ग जिला स्तर पर अति शीघ्र संगठन विस्तार की निर्देशित किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थिति कुंवरसिंह निषाद संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक गुंडरदेही ने समाज के हर व्यक्ति को अच्छी सोच और लगन से आगे बढ़ने की वकालत की।मछुवा कांग्रेस के धमतरी जिला अध्यक्ष सेवकराम तारक ने विधानसभा चुनाव पूर्व छत्तीसगढ़ मछुवा कांग्रेस की गठन तथा सभी प्रमुख जिलों में मछुआरा जन जागरण को प्रभावपूर्ण बताते मछुवा समाज से एक विधायक बनना बताया। बैठक को सभी जिलाध्यक्षों ने संबोधन कर अपनी बात रखी।सभी ने संगठन को और मजबूत कर आगामी चुनाव जीतने पर जोर दिया। एवं आभार राजेंद्र धीवर प्रगट किया ।कार्यक्रम मे श्री अमरभगत खाद्य मंत्री,श्री शैलेश नितिन द्विवेदी अध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम छत्तीसगढ़ शासन, श्री गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन, श्री चन्द्रशेखर शुक्ला प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, श्री रविघोष प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, श्री रामगोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी,माननीया श्रीमती शकुन डहरिया उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी,माननीय श्री सुशील आनंद शुक्ला प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर , सदस्य दिनेश फूटान ,सदस्य देव कुमार निषाद ,सदस्य विजय धीवर ,सदस्य प्रभु मल्लाह ,सदस्य आर. एन. आदित्य , सदस्य श्रीमती अमृता निषाद ,बोर्ड आफ डायरेक्टर सबलू ,प्रदेश प्रवक्ता जयराम धीवर, संतोष मांझी, रवि निर्माण, मनहरण निषाद,श्यामकुमार कैवर्त , ढेलूराम निषाद,छोटेलाल कैवर्त,कुँवर लाल कैवर्त,केजुराम निषाद,वृदालाल धीवर,कुशल मटियारा,खेलन धीवर, श्रीमती गायत्री कैवर्रत्य, श्रीमती लक्ष्मी पेंदरिया, श्रीमती लता निषाद, श्रीमती संतोषी निषाद, श्रीमती सविता निषाद, श्रीमती प्रेमलता निषाद, श्रीमती माया निषाद,श्रीमती ज्योति कैवर्रत, श्रीमती कामिनी धीवर, श्रीमती केकती कैवर्रत्य, श्रीमती गीता निषाद, श्रीमती भाग्यलक्ष्मी, श्रीमती हेमा निषाद,श्रीमती हेमारानी तारक,श्रीमती लेमन,झुमुक निषाद जी महामंत्री मछुवा कांग्रेस, नरेश निषाद जी प्रदेश सचिव मछुवा कांग्रेस , संतोष मांझी, पवन धीवर जी महामंत्री मछुवा कांग्रेस रायपुर ग्रामीण, संतोष निषाद, श्याम सुन्दर निषाद, परमेश्वर कैवर्रत, गंगा प्रसाद तारक, अर्जुन निषाद, ईश्वर निषाद, नागेश्वर कैवर्रत्य, दिनेश कैवर्रत, हरिराम धीवर, संतोष हिरवानी, भगवान दीन, ईश्वर भगत, विरेन्द्र निषाद, राजकुमार धीवर, गेंदलाल धीवर, महेन्द्र कांशी, विष्णु निषाद, रवि निर्वाण,सुन्दरलाल कैवर्रत, एस. एस. कटकवार, लक्ष्मण प्रसाद निषाद, रंजन कुमार केंवट, सोनीराम निषाद, रवि निषाद, लखनलाल कटकवार, विजय निषाद, अमरनाथ निषाद, मन्नूलाल निषाद, लक्ष्मण कुमार निषाद, पुरुषोत्तम धीवर,जयराम धीवर, सीयाराम कौशिक, बाबूलाल निषाद, राजेन्द्र निषाद, सुखसागर निषाद, हीराराम निषाद, शोभाराम, जगतराम निषाद,, रवि निषाद वरिष्ठ उपाध्याय मछुवा कांग्रेस मुख्यरुप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *