सेलुद में साहू समाज का चुनाव सम्पन्न, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष कृषक उपज मंडी बोर्ड का सम्मान

पाटन। सेलूद के स्थानीय साहू समाज का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व सम्मति से भोलाराम साहू को अध्यक्ष, गोविंद साहू को उपाध्यक्ष, श्रीमती शैल साहू को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। साथ ही सचिव अनिल बनपेला, कोषाध्यक्ष डिलेश्वर साहू परिक्षत्रिय प्रतिनिधि डा प्यारेलाल साहू, सयोजिका महिला प्रकोष्ठ श्रीमती हुलसी साहू, यूूवा सयोजक जयंत कुमार साहू,सहसचिव ललिता साहू संगठन संगठन सचिव खूबचंद साहू व श्रीमती पीताम्बरी साहू, प्रचार सचिव लक्ष्मण साहू व श्रीमती ललिता साहू सलाहकार श खेमलाल साहू, संरक्षक मुक्तुराम साहू को नियुक्त किये गए l उक्त चुनाव में पर्यवेक्षक हरिशंकर साहू अध्यक्ष अरसनारा परिक्षेत्र, सह पर्यवेक्षक किशन हिरवानी सचिव अरसनारा परिक्षेत्र, कौशल बनपेला उपाध्यक्ष, बलराम साहू , सोहन साहू देवादा के सफल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ l इस दौरान तहसील साहू संघ के अध्यक्ष अश्वनी साहू को कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किये जाने पर समाज द्वारा सम्मान किया गया, साथ ही माँ कर्मा की पुजारीन श्रीमती रेखा साहू का भी सम्मान किया गया।

चुनावी बैठक में श्रीमती खेमिन साहू, श्रीमती अमृत साहू, निवर्तमान अध्यक्ष मुकतु राम साहू, अनिल बनपेला, टामन लाल साहू, कौशल साहू, श्रीमती केवरा साहू, पीताम्बरी साहू, हुलसी साहू, ललिता बनपेला, राजेश्वरी साहू, लक्षमण साहू, पार प्रमुख बिहारी साहू, जीवन लाल साहू, लोकनाथ साहू, रामानुज साहू, चम्मन साहू, खेदूराम साहू, नंद साहू, संतुराम साहू, कौशल साहू, प्रकाश साहू, शिवरेन्द्र साहू, व स्थानीय साहू समाज के घनशयाम साहू, गजानंद साहू, जयंत साहू, विष्णु साहू, भारत साहू,अर्जुन साहू, सूर्यकान्त साहू श्रीमती सविता साहू जानकी बाई, योगेश्वरी साहू, रूपराम साहू, परमेश्वर, नोहर साहू, नीलकंठ साहू, टीकाराम साहू, चैनसिंह साहू, पंचूराम साहू, बीरेंद्र साहू, अमरचंद साहू, युगलकिशोर साहू, सुरेंद्र साहू सहित स्थानीय साहू समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *