लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। हॉकी के जादूगर स्व. मेज़र ध्यानचंद जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके तारतम्य में जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गरियाबंद की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर व्हालीबॉल मैदान ग्राम बारूका, गरियाबंद के प्रांगण में व्हालीबॉल सद्भावना मैच का अयोजन किया गया। मुख्य अतिथि छत्रपाल कुंजाम सरपंच बारूका, द्वारा मेज़र ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर 3 सेटों का व्हालीबॉल मैच गरियाबंद टीम एवं बारूका टीम के मध्य आयोजित किया गया। जिसमें गरियाबंद की टीम 3-1 से विजेता रहा। विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि छत्रपाल कुंजाम, वरिष्ठ अतिथि राधेश्याम धु्रव, विशिष्ट अतिथि रामचरण कंवर, परऊराम सिन्हा, नारायण साहू, छबिपुरी गोस्वामी, दयाराम यादव, श्यामलाल धु्रव एवं विजय सिन्हा द्वारा मेडल पहनाकर व शील्ड वितरण कर शुभकामनाएं दी गई। आयोजित मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों जैसे बेस्ट अटेकर-प्रफुल्ल बारूका, बेस्ट डिफेंसर-विरेन्द्र बारूका, बेस्ट ब्लाकर-कृष्णा ठाकुर गरियाबंद, बेस्ट सेटर-भानूप्रताप गरियाबंद को अतिथियों द्वारा सांत्वना पुरस्कार मोमेन्टों प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। बारूका टीम के व्हालीबॉल कोच खुमेश्वर साहू एवं खिलाड़ियों को सांत्वना स्वरूप व्हालीबॉल एवं नेट खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गरियाबंद द्वारा प्रदान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम को संजीव साहू, सूरज महाड़िक, रमन साहू, रवि यादव, महेन्द्र यादव, होरी यादव, लच्छी यादव, जयमुनी बगरची विजय कश्यप, कादर अली, शेखर, रूपनारायण के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। उक्त अयोजन में मंच संचालन संजीव साहू (नोडल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग) द्वारा आभार व्यक्त कर आयोजन के समापन की घोषणा की गई।