लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद । स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गरियाबंद अंतर्गत 80 रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। निर्धारित समय अवधि में प्राप्त आवेदन का स्क्रुटनी/ परीक्षण करने उपरांत दावा आपत्ति हेतु पात्र- अपात्र सूची जारी की जा रही है। जिस किसी भी अभ्यर्थी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है, वे निर्धारित प्रारूप में 13 सितंबर 2021 को सायं 5 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में केवल पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अन्य माध्यम से प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथी निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाला दावा आपत्ति पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा। पात्र- अपात्र सूची का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन पर किया जा सकता है।