पाटन – पुरातात्विक ग्राम तरीघाट में स्थानीय यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण झांकी, कलश शोभायात्रा निकाल गली भ्रमण करते हुऐ जगतगुरु यादव शिरोमणि श्री कृष्ण चंद्र जी का जन्मोत्सव मनाया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ गली भ्रमण करते हुई किया गया एवं श्री कृष्णा सहाडा देव मंदिर प्रांगण में हवन पूजन कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया l यादव बंधुओं द्वारा दोपहर 2:00 बजे से शोभायात्रा निकालकर गली भ्रमण करते हुए श्री कृष्ण सहाड़ा देव मंदिर प्रांगण पहुंच कर कार्यक्रम का समापन किया गया l सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम प्रभारी श्री जीवन यादव ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम यादव समाज द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया, समाज के सभी सदस्य द्वारा काम बंद किया गया था, ग्रामवासियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के शोभा यात्रा का स्वागत किया गया l इस कार्यक्रम में यादव समाज के सरक्षक श्री संतूराम, अध्यक्ष घनश्याम यादव उपाध्यक्ष महेश यादव, कोसारिया यादव प्रमुख नीलकंठ यादव, युवा अध्यक्ष मुरारी यादव एवं समस्त यादव भाइयों का सहयोग रहा l