कांकेर : बांदे थाना अंतर्गत पीवी 102 की रहने वाली प्रार्थीया ने दिनांक 29/08/21 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी पीड़िता के साथ आरोपी साधन दास पिता निताई दास उम्र 31 वर्ष ने दुष्कर्म किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी एन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान थाना बांदे पुलिस द्वारा आरोपी साधन दास पिता निताई दास 31 वर्ष निवासी पी वी 102 कृषक नगर को दिनांक 30/08/21 को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड स्वीकृत करा कर जेल भेजा गया। थाना बांदे की कार्यवाही।