पाटन.अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्रामो में इन दिनों जुआ, सट्टा, अवैध शराब के साथ साथ चोरी की घटना बढ़ गई है। इसे लेकर जनप्रीतिनिधियो ने आज थाना प्रभारी को ज्ञापण सौपकर अपराध पर नियंत्रण करने की मांग की है। ज्ञापण में।लिखा गया है कि सांकरा, खम्हरिया, कोपेडीह , कापसी सहित अन्य ग्रामो में चोरी की घटना बढ़ गई है। चोर को पकडने में पुलिस भी नाकाम है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सट्टा, जुआ व अवैध शराब बिक्री का भी मामला बढ़ रहा है। इस कारण क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। ज्ञापण सौपने वालो में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, फेरहा राम धीवर, कैलाश यादव, मोहन साहू, रवि सिंगौर, दुर्गेश साहू, जय साहू सहित अन्य शामिल है।