अमलीपदर क्षेत्र ग्राम पंचायत कांडेकेला के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को बर्खास्त करने ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

ग्राम पंचायत कांडेकेला के सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बगैर पंचायत प्रस्ताव के फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शासन के लगभग 40 लाख रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुऐ सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा,तत्कालिन सचिव दुरूप सिंह सोनवानी और रोजगार सहायक को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर पिछले दो माह से ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीणाें ने मोर्चा खोल दिया है और एक बार फिर आज मैनपुर पहुंच कर एसडीएम सुरज साहू को ज्ञापन सौंपा कर 28 अगस्त दिन शनिवार को नेशनल हाईवे में ग्राम धुर्वागुडी पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है ज्ञात हो कि इसके पूर्व ग्रामीणों ने 20 अगस्त को चक्काजाम करने की चेतावनी दी थी जिसके पश्चात तहसीलदार मैनपुर कृष्ण मूर्ति दीवान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव कांडेकेला पहुंच कर 05 दिवस के भीतर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा, उपसरपंच जमुना सिन्हा,पंच रवीन बाई,भूमिसुता जगत,रुपाबाई,भूरता साहु,मोतिराम जगत,प्यारेलाल पटेल,निलाबंर,देवशरण सहित ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीणाें ने बताया अब तक जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया गया है ग्रामीणाें को गुमराह किया जा रहा है भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच सचिव को जनपद के संबंधित अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने के वजय सरपंच सचिव को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है मजबूरन हम ग्राम पंचायतवासीयो द्वारा चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया है जिसकी सारी जवाबदारी जनपद पंचायत मैनपुर की होगी इसके संबंध में हम लोग मैनपुर पहुंच कर लिखित में आवेदन एसडीएम महोदय को दिऐ है
ग्राम पंचायत कांडेकेला के ग्रामीणाें ने सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर मूलभूत,14वित्त,13 वित्त, पेंशन राशि, निर्माण कार्यों सहित शासन से मिलने वाले विभिन्न शासकीय राशियों में 40 लाख रूपये की भ्रष्टाचार के आरोप लगाऐ है इस मामले को लेकर ग्रामीण गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय में भी ज्ञापन सौंप चुके हैं और तो और जनपद पंचायत मैनपुर का भी घेराव कर चुके हैं
ढोर्रा के तत्कालिन सचिव दुरुपसिह सोनवानी पर गिरी निलंबन की गाज
वही दुसरी ओर जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया ढोर्रा ग्राम पंचायत मामले की जांच रिपोर्ट जिला पंचायत गरियाबंद भेजा जा चुका है और तत्कालीन सचिव दुरूपसिह सोनवानी को 23/08/2021 को जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा सचिव दुरूपसिह सोनवानी को निलंबित किया गया है निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मैनपुर में रहेगा तथा इनका नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *