राज्य स्तरीय पंथी नृत्य एवं लोक कलाकार महा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के आयोजक छत्तीसगढ़ी पंथी नृत्य संगठन भिलाई जिला दुर्ग तथा संयोजक पद्मश्री डॉ आर एस पारले जी के द्वारा स्वर्गीय देवदास बंजारे के पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर सुरता देवदास बंजारे कार्यक्रम में साहित्य सामाजिक लोक कला सांस्कृतिक तथा कोरॉना काल में जनहित कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के कलाकारों का सम्मान किया इसी कड़ी में साहित्य संस्कृति एवं लोक कला के साथ-साथ करो ना काल के समय में विकासखंड पाटन के शिक्षक संजय कुमार मैथिल के द्वारा समुदाय के साथ मिलकर निर्धन वर्गों को आर्थिक सहायता करना मोहल्ला क्लास तथा सांस्कृतिक साहित्यिक एवं लोक कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संजय मैथिल को कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया कार्यक्रम में पद्म विभूषण डॉक्टर तीजन बाई छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति मंत्री माननीय श्री्र्री््री्र्री्री्र्री््री्र्र्री्र अमरजीत भगत तथा श्री अरुण वोरा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल कोसरे जी दुर्ग के महापौर श्री बाकलीवाल जी पूर्व महापौर आर एन वर्मा जी तथा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक गोरेलाल बर्मन की उपस्थिति में सम्मानित किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक लोक कलाकार जिसमें श्री कुलेश्वर ताम्रकार गोरेलाल बर्मन जस सम्राट श्री दुकालू यादव जी गोफेलाल गेंदले डेविड निराला भजन गायक राकेश तिवारी नीलकमल वैष्णव आदि सुप्रसिद्ध लोक कलाकार उपस्थित रहे