✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अमलीपदर सूखा नदी पर बने रपटे के किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। जिसकी जानकारी लगते ही अमलिपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत पूरे टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर लाश को बाहर निकाले मृतक का बाइक व सामान नदी के पास ही पड़ा था।
वही इस मामले को लेकर अमिलिपदर अस्पताल के डॉक्टर भावेश कुमार से बात करने पर मृतक का नाम सुनील कुमार बाम्बोडे बताया जो ग्राम गुढ़ियारी में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद पर पदस्थ था जो लंबे समय से सस्पेंड चल रहा था और रायपुर का रहने वाला था।
अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना कल देर रात की बताई जा रही है सूखा नदी रपटे पर लगातार पानी चलने से रपटे पर काई जम गई है मृतक बाइक पर था बाइक फिसल जाने से रपटे के साइड में पड़े पत्थर से टकरा जाने से स्वास्थ्य कर्मी की मौत होने की शंका जताई। फिलहाल अमिलिपदर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम करवाने के लिए मैनपुर अस्पताल भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौप दिया जाएगा।