जामगांव आर। ग्राम पंचायत जामगांव में सामुदायिक शौचालय, मणिकचन केंद्र, बीमार पशु शेड एवं ओपन जिम का लोकार्पण एवं समरसता भवन,आदिवासी भवन में अहाता एवं अतिरिक्त कमरा निर्माण, यादव भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण,सी.सी. रोड मुक्तिधाम पहुँच मार्ग का भूमि पूजन समारोह का ग्राम पंचायत की ओर से रखा गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता रूपचंद साहू सभापति जप पाटन, विशेष अतिथि राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर,रूपेंद्र शुक्ला जोन प्रभारी, चतुर साहू सेक्टर प्रभारी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा भूपेश सरकार के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बह रही है। हम सब जामगांव आर को नित नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएंगे।
जप सभापति रूपचंद साहू ने कहा विगत 15 सालों से जामगांव का कोई विकास नहीं हो पाया था, यहां नए थाने, रेस्ट हाऊस,सिंचाई सुविधा के साथ अनेकों कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।
जोन प्रभारी ने कहा कि अंचल वासियों के मांग को प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधि एवं मुख्यमंत्री जी ने अपार सहयोग मिला है।साथ ही यहां पर ब्लॉक,अस्पताल की मांग किए। आभार सरपंच राजकुमार ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर प्रेम प्रकाश पांडे,अध्यक्ष एनएसयूआई, डेविड चंद्राकर,ऋषभ चंद्राकर, दिनेश चन्द्राकर,पोषण साहू,देवकी चंद्राकर उपसरपंच,नंदिनी साहू, विजय साहू, रोशन चन्द्राकर, सुखदेव यादव, ज्योतिष यादव, सदाराम यादव, जुगरु मानिकपुरी, दुजलाल यादव, बबलू निर्मलकर,सचिव नरेश महतो, दिलेश्वर साहू, बलदाऊ चंद्राकर, सदाराम धीवर, सोहन यादव, दुर्गेश यादव, द्वारिका साहू, चानू जैन, जालम सेन, विष्णु विश्वकर्मा, भानु चंद्राकर, अमृत चंद्राकर, अनिल निर्मल, रामेश्वर साहू, राधेश्याम राठी,दिलेश्वर साहू, भानुमति साहू, हीरा साहू, राजेन्द्र यादव, नीलकण्ठ, मिथलेश कुमार, रोहित चन्द्राकर तीरथ साहू, पत्रकार पुरनेंद्र सिन्हा, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।