छुरा :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशन, राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर के दिशा-निर्देश पर बालक उच्च. माध्यमिक विद्यालय छुरा में जिला संघ गरियाबंद द्वारा समस्त प्राचार्य एवं स्काउटर-गाइडर की विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ । मंचासीन अतिथियों विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल. मतावले, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ गरियाबंद के जिला सचिव आरएल साहू, प्राचार्य द्वय एन सी साहू, पीएन पैकरा, डीओसी स्काउट आशीष साहू, डीओसी गाइड सीमा साहू, संयुक्त सचिव सरिता कंवर एवं विकासखंड सचिव प्रेमलाल साहू द्वारा मां भारती, वीणा पाणी मां शारदे एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया । स्काउटिंग की परंपरा अनुरूप वीर देव वीर रचित प्रार्थना गीत से कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं स्कार्फ से स्वागत किया गया। जिला सचिव आरएल साहू द्वारा एजेंडावार स्काउटिंग की गतिविधियों को पटल पर रखा गया । स्वतंत्र गरियाबंद जिला बनने के बाद स्काउटिंग की उपलब्धियां बताते हुए साहू ने कहा कि डिमरापाल जगदलपुर, दतिमा अंबिकापुर और सोमनी राजनांदगांव में आयोजित तीनों राज्य स्तरीय जंबूरी में हमारे जिला ने शिरकत किया और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नेशनल एडवेंचर कैंप पचमढ़ी, देहरादून, गोवा, जम्मू-कश्मीर, दादर नगर हवेली, कुल्लू मनाली में लगभग 330 स्काउट गाइड, स्काउटर और गाइडर सम्मिलित हो चुके हैं । उड़ीसा भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल जंबूरी में भी हमारे जिला के स्काउट-गाइड, स्काउटर गाइडर सम्मिलित हुए । जिला बनने के बाद से लगभग 350 की स्काउट-गाइड महामहिम राज्यपाल के हाथों राज्यपाल अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। लगभग 175 स्काउटर-गाइडर, राजिम और पांडुका में आयोजित बेसिक स्काउट गाइड प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हो चुके हैं। 50 स्काउटर-गाइडर जिले के बाहर आयोजित शिविरों में प्रशिक्षण ले चुके हैं। हमने बेलर, सेन्दर, सरकड़ा, पांडुका, जिला प्रशिक्षण केंद्र मजरकटा गरियाबंद में जिला स्तरीय रैली, जंबूरी पूर्वाभ्यास शिविर एवं तृतीय सोपान-निपुण जांच शिविर का आयोजन किए हैं । जिसमें अधिक से अधिक संख्या में स्काउट-गाइड, रोवर और रेंजर लाभान्वित हो चुके हैं । राजिम में आयोजित राज्यपाल पुरस्कार जाँच शिविर में 60 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर ने भाग लिया और सफलता अर्जित किया। इसके अलावा राजिम माँघी पुन्नी मेला, यातायात सुरक्षा सप्ताह, कोविड-19 जागरूकता रैलियों, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हमारे रोवर रेंजर एवं स्काउटर और गाइडर द्वारा बढ़-चढ़कर सेवा कार्य किया गया है । अप्रशिक्षित स्काउटर और गाइडर को दल पंजीयन के लिए बिगिनर्स कोर्स के माध्यम से स्काउटिंग की बुनियादी अवधारणाओं से अवगत कराया गया है। डीओसी आशीष साहू एवं सीमा साहू द्वारा ओ वाई एम एस के माध्यम से शाला का पंजीयन, यूनिट, यूनिट लीडर एवं बच्चों के ऑनलाइन पंजीयन के तरीकों को बताया गया। प्रत्येक विद्यालय में चारों विंग को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य एन सी साहू द्वारा अपने विद्यालय में हो रहे स्काउटिंग की गतिविधियों को बताया गया । अपने विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास को याद करते हुए साहू ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश, पृथक गरियाबंद जिला बनने के पूर्व भी सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं स्काउट मास्टर के.आर. सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में हमारे विद्यालय के कई स्काउट राज्यपाल और राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं तथा जापान, चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जंबूरी में शिरकत कर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) अर्जुन धनंजय सिन्हा ने कहा कि स्काउटिंग, अभाव में जीवन जीने की कला सिखाती है । स्काउटिंग, बच्चों में छीपी अभूतपूर्व प्रतिभा को यथोचित मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। आभार प्रदर्शन प्राचार्य पी.एन. पैकरा ने किया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्राचार्यगण रामगढ़िहा, अखिलेश बावनगढे, केके साहू, मधुबाला साहू, एम.एल. सिन्हा, पी.एल. धृतलहरे, श्रीमती जे.दास , गिरिजाशंकर देवांगन, आर.आर. त्रिपाठी, रेशम कोशले, श्रीमती सुशीला कुजूर, श्रीमती नीना नारनवर, श्रीमती एम. कुजूर, पाल सिंह ध्रुव, सुरेन्द्र साहू एवं धरमराज साहू, केशव साहू, सुरेश वर्मा, एच. आर. साहू, भोज राम साहू, सविता सिन्हा, विमल पुरोहित, भोगेन्द्र ठाकुर आदि स्काउटर, गाइडर, रोवर लीडर, रेंजर लीडर उपस्थित थे।