गरियाबंद / मैनपुर : गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जुगाड़ पायलीखंड के नए पुलिस थाना में पुलिसकर्मियों की तबादला हुआ है इसमें नए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह मरकाम का पदस्थ हुआ है
सहायक उप निरीक्षक asi श्री टीकाराम ध्रुव बताते हैं कि आते ही नया सब इंस्पेक्टर श्री चंदन सिंह मरकाम ने इलाका भ्रमण शुरू किए जिसमे आज दिनांक 22 अगस्त 2021 को हमराह स्टाफ क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण किया गया जिसमें ग्राम बड़गांव, डूमरपढ़ाव, कुररुभाटा, ग्राम जांगड़ा, ग्राम पायलीखंड का भ्रमण किया गया ग्राम पायली खंड में स्थित घने जंगलों के बीच विशाल प्रसिद्ध जलप्रपात देवधारा के दर्शन कर पुजारी श्री जय राम नागवंशी को शाल एवं श्रीफल भेंट कर और पुजारिन को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया
पिछले कुछ दिनों से जुगाड़ की पुलिस टीम लगातार अलग-अलग गांव में जाकर लोगों से भेंट मुलाकात कर हाल-चाल जाने समझने के लिए भ्रमण कर रहे हैं इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को शाल व अन्य जरूरत तक की सामग्री वितरण कर सम्मान कर रहे हैं यह सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के दिशा निर्देश में जन संपर्क साधने का काम जारी है इसको लेकर पुलिस अमला एक्टिव होकर गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं व समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दे रहे हैं
नए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्री चंदन सिंह मरकाम द्वारा पहली दफा क्षेत्र का भ्रमण किया गया उनका कहना है कि इलाके के लोग बहुत ही भोले भाले है सात्विक और इमानदारी के साथ जीवन यापन करते हैं एकमात्र सहारा मुख्य रूप से कृषि है सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं कृषि संबंधी विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे हैं इसके लिए अपने विभाग की ओर से भी लोगों को जागरूकता का काम कर रहे है हमारी कोशिश ये है कि हमेशा यहां के लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचते रहे
इसके अलावा महिला एवं बाल बच्चे को हिंसा से बचाने व बाल मजदूरी के खिलाफ लोगों को जन जागरूकता करने पुलिस अमले की टीम गांव गलियों में लोगों से मिलकर इसकी जानकारी दे रहे हैं साथ ही लोगों को यह समझा रहे हैं की जाने अनजाने में ही सही लेकिन अपराध अपराध ही होता है इसीलिए लोगों को कानून व्यवस्था उसकी प्रणाली साथी कौन से अपराध में कौन सी सजा का प्रावधान है यह भी लोगों को बताया जा रहा है
आपको बता दें कि गांव गली के लोगों को अक्सर कानूनी कार्यवाही व सजा के बारे मे पता नहीं होता और वह जाने अनजाने में गलती कर बैठते हैं और उन्हें सजा मिल जाता है इसके लिए पुलिस लोगों तक सही जानकारी पहुंचा रहा है ताकि लोग अपराधों और उनसे संबंधित सजा के बारे में जानकारी ले सकें सतर्क और सचेत रहें साथ ही पुलिस और आम नागरिकों के बीच मित्रता संबंध व्यवहार बना रहे ताकि किसी भी तरह का समस्या या परेशानी या फिर हिंसा जैसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस को सूचना तुरंत पहुंचाया जा सके और पुलिस समय पर समस्या का निराकरण कर लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके