किसानों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में प्रयासरत कायाकल्प


-पाटन–कायाकल्प ग्रामीण लोक कल्याण समिति पाटन द्वारा दो दिवसीय 21व22अगस्त2021 को पंजाब नेशनल बैंक के कृषक प्रशिक्षण केन्द्र लाभांडी रायपुर में कृषक समूहों व महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ दिलवाया गया जिसमें प्रशिक्षण अधिकारी श्री चंदन साहू जी ने महिलाओं को घरेलू उत्पाद वाशिंग पाउडर,फिनाइल,हेन्डवाश तथा साबुन बनाने की संम्पूर्ण विधि सिखाया एवं उसके निर्माण कर किस प्रकार व्यवसाय से लाभ
लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं विस्तार से जानकारी दिया। प्रशिक्षण अधिकारी श्री राम भरत ओझा सर ने किसानों को मिट्टी परीक्षण की विधि व लाभ ,फसल परिवर्तन, समन्वित खेती व कृषक आय बढ़ाने हेतु बैकिंग सहयोग एवं व्यवस्थापन कर किसानों को आय बढ़ाने हेतु महत्त्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में विकास खंड पाटन से कृषक समूह चंगोरी, सोनपुर,लोहरसी,करेला के कुल 32किसान भाई सम्मलित हुए वहीं महिला समूहों में पाटन,असोगा,सिपकोन्हा,मर्रा,करेला,रेंगाकठेरा,झीठ,महुदा,जमराव के 49 बहनों ने प्रशिक्षण में आर्थिक स्थिति मजबूत करने के गुर सीखे। कार्यक्रम में कायाकल्प समिति के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *