भिलाई नगर. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत बड़े नालों की सफाई जेसीबी की सहायता से की जा रही है! छोटे-छोटे नालियों से होकर जल प्रवाह बड़े नालियों में जाकर मिलती है गली-मोहल्ले के नालियों की सफाई निरंतर की जा रही है, साथ ही जल प्रवाह बनी रहे इसलिए बड़े नालों की भी सफाई जेसीबी आदि की सहायता से कराई जा रही है! नालियों को साफ करने के पश्चात आस पास की झाड़ियों की सफाई भी की जा रही है तथा नाली के किनारे स्वच्छ दिखने के लिए चूना एवं ब्लीचिंग मिलाकर छिड़काव भी किया जा रहा है, इसके साथ ही दवाई की भी छिड़काव की जा रही है ताकि मच्छरों का प्रकोप न हो सके! टाटा मोटर्स वार्ड क्रमांक 4 पुलिस थाना के समीप बड़े नाले की सफाई जेसीबी के माध्यम से कराई जा रही है! जोन क्रमांक 2 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 की 350 मीटर नाली, 5 किलोमीटर सड़क की सफाई, वार्ड क्रमांक 11 मे 5 मीटर नाली, 4.5 किलोमीटर रोड की सफाई, वार्ड क्रमांक 13 मे 400 मीटर नाली की सफाई 3.5 किलोमीटर सड़क की सफाई, वार्ड क्रमांक 14 में 370 मीटर नाली की सफाई, 5 किलोमीटर सड़क की सफाई, वार्ड क्रमांक 15 में 250 मीटर नाली की सफाई, 5.2 किलोमीटर सड़क की सफाई, वार्ड क्रमांक 16 में 470 मीटर नाली की सफाई, 7.5 किलोमीटर सड़क की सफाई, वार्ड क्रमांक 17 में 300 मीटर नाली की सफाई, 4 किलोमीटर सड़क की सफाई, वार्ड क्रमांक 18 में 370 मीटर नाली की सफाई, 4.3 किलोमीटर सड़क की सफाई, वार्ड क्रमांक 19 में 310 मीटर नाली की सफाई, 8.5 किलोमीटर सड़क की सफाई, वार्ड क्रमांक 26 में 340 मीटर नाली की सफाई, 4.5 किलोमीटर सड़क की सफाई एवं वार्ड क्रमांक 27 में 320 मीटर नाली की सफाई, 3.6 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई! निगमायुक्त ने प्रत्येक जोन में जेसीबी को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं, इसके लिए वाहन शाखा को निर्देशित किया गया है कि जेसीबी में किसी प्रकार की खराबी न आए ताकि सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न न हो।