कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी पहुंचकर निकाय चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, कल होगी मतदान

बेमेतरा.कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने गुरुवार दोपहर कृषि उपज मण्डी परिसर पहुंचकर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का अवलोकन किया। नगर पालिका परिषद बेमेतरा के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को मतदान सामग्री कृषि उपज मण्डी परिसर बेमतरा से वितरण आज किया जाएगा। जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शनिवार 21 दिसम्बर को होगा। जिलाधीश ने दूरभाष पर नगर पंचायत बेरला, साजा, थानखम्हरिया, देवकर, परपोड़ी, एवं नवागढ़ के रिटर्निंग आफिसर से चुनाव तैयारियों की जानकारी ली। संबंधित रिटर्निंग आफिसरों द्वारा निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण होने की जानकारी दी। ज्ञात हो कि जिले के एक नगर पालिका परिषद बेमेतरा, एवं 06 नगर पंचायत- जिसकी चुनाव सामग्री मतदान दलों को शुक्रवार को नगर संबंधित नगर पंचायत मुख्यालय से वितरित होगी। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतपेटी एवं चुनाव सामग्री संबंधित नगरीय निकाय के मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा होगी। मतों की गणना मंगलवार 24 दिसम्बर को सवेरे संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालय में होगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ठाकुर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्मल सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *