कृषि विभाग में एक वर्षीय डिप्लोमा के लिए आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा. राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद के माध्यम से संचालक राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती) रायपुर के मार्गदर्शन में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम (देसी) जिसमें जिला के इनपुट डिलरों को जिसके पास बी.एस.सी. की डिग्री प्राप्त नही है। आदान विक्रेता जिनका लायसेंस वर्ष 2014-15 के पूर्व बना है ऐसे आदान विक्रेताओ के इनपुट डिलरो का एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम डिलरो का तृतीय बैच का संचालन प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) सह उप संचालक कृषि के माध्यम से किये जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। एक वर्षीय डिप्लोमा में 40 शैक्षणिक कक्षाएं व 8 प्रायोगिक कक्षाएॅ/ प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया जावेगा। कक्षाएं प्रत्येक सप्ताह शनिवार के दिन आयोजित की जाती है। पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 उत्तीर्ण अनिवार्य है। पाठ्यक्रम शुल्क 10000.00 रूपये आदान विक्रेताओं को व 10000.00 रूपये भारत सरकार के द्वारा अनुदान दिया जावेगा। जिले के बाहर के आदान विक्रेता भी आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ पेनकार्ड, आधार कार्ड, लायसेंस, 10 की मार्कशीट तथा जी.एस.टी. नंबर सभी की छायाप्रति आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य है। फार्म कार्यालय उप संचालक कृषि, संयुक्त जिला कार्यालय भवन बेमेतरा प्रथम तल कमरा नंबर 67 में 15 जनवरी 2020 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *