भिलाईनगर. स्वच्छ सर्वेक्षण में भिलाई को नंबर वन बनाने भिलाई निगम प्रबंधन ने कमर कस ली है, सड़क गली मोहल्लों में सफाई और डोर टू डोर कचरा संग्रहण और भी बखूबी तरीके से होने लगा है। निगम के सफाई कर्मचारी नालियों, शौचालयों, खुले व सार्वजनिक स्थनों की सफाई कर सिटीजन फीडबैक भी लिया जा रहा है। जनवरी माह में आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम के अनुरूप चल रहे सफाई कार्यो का जायजा लेने जिले के कलेक्टर अंकित आनंद आज निगम भिलाई व बीएसपी स्वच्छता विभाग के संयुक्त बैठक ली जहां कलेक्टर महोदय ने संपूर्ण निगम क्षेत्र में निदान 1100 में प्राप्त होने वाली शिकातों का शीघ्र निराकरण करने, प्रमुख बाजार की दो बार सफाई हो तथा रहवासी क्षेत्र में कचरो का ढेर मुक्त करने निर्देश दिए। वहीं बीएसपी प्रबंधन से अधिकारियों को टाउनशीप को डस्टबीन मुक्त क्षेत्र बनाने के लक्ष्य से काम करने कहा गया। बीएसपी क्षेत्रांगर्त सड़क किनारे घास एवं झाड़ियो की कटाई, नेवई डंप साइट को बायोरेमीडिऐशन कार्य के संबंध जानकारी भी लिए।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों के संबंध में नगर पालिक निगम भिलाई व बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ कलेक्टर अंकित आनंद ने बैठक ली। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के गाइडलाइन के अनुरूप चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए सड़क की सफाई, कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, रहवासी क्षेत्र व खुले क्षेत्र में मलबे का उठाव तथा प्लास्टिक मुक्त शहर की कदम बढ़ाते हुए स्वच्छ व सुंदर भिलाई नारे के अनुरूप कार्य करने निर्देशित किए। भिलाई निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी व कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए किए हर आम नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की जानकारी देते हुए इस अभियान में उनकी अहम भूमिका बनाए, इसके लिए जागरूकता अभियान व प्रचार प्रसार कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए।