हरेली के शुभ अवसर पर जीविका महिला स्व सहायता समूह द्वारा बोरसी में मनाया गया अनोखा हरेली त्योहार

दुर्ग। हरियाली अमावस्या जिसे छत्तीसगढ़ में हरेली के नाम से जाना जाता है । छत्तीसगढ़ में मनाया जाने वाला प्रथम त्योहार हरेली , जिसमें किसान भाइयों द्वारा फ़सल की बुवाई के बाद औज़ारो साफ करके पूजा की जाती है । हरे-भरे खेत-खलिहान व हरियाली की मंगल कामना करते हुये छत्तीसगढ़ में त्योहारों का आंरभ होता है ।
छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली में छत्तीसगढ़ी संस्कृति अनुसार विभिन्न छत्तीसगढ़ी व्यंजन बना कर , गेड़ी दौड़, बैल दौड़, नारियल फेक , इत्यादि विभिन्न स्पर्धाओं के साथ हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है ।

जीविका महिला स्व सहायता समूह के तत्वाधान में वार्ड 52 बोरसी में हरेली त्यौहार के अवसर पर महिलाओं और बच्चों के लिए जागरूकता व संस्कृति बचाव का सन्देश देने के लिए विभिन्न आयोजन किये गए ,
जिसमे सर्वप्रथम दिन की शुरुआत सुंदर हरियाली के लिए वृक्षारोपण के साथ किया गया जिसमे 2 पौधे बादाम व कदम के ट्री गार्ड के साथ बोरसी के नए स्कूल प्रांगण में लगाए गए ।
ततपश्चात बच्चो व महिलाओं व वार्डवासियो साथ औजारों व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , जिसमे बच्चो के लिए
1 – चित्रकला विषय – हरेली , वृक्षारोपण ,
2 – नारियल फेक ( महिलाओं द्वारा किया गया )
3 – कुर्सी दौड़
4 – छत्तीसगढ़ी क्विज कंपीटिशन
5 – मटका फोड़
6 – सांस्कृतिक गतिविधियां

इत्यादि आयोजन किये गए , आयोजनों के पश्चात सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नरोत्तम साहू द्वारा किया गया ।

उक्त आयोजनों में आयोजनकर्ता समिति के रूप में जीविका महिला स्व सहायता समूह से श्रीमती ललेश्वरी साहू , रेखा साहू , दुलेश्वरी साहू, पिंकी साहू, दमयंती साहू , भारती साहू , आरती यादव , किरण साहू , पामेश्वरी साहू, टुमेश्वरी साहू, पेमेश्वरी साहू, तेजेश्वरी साहू, सतरूपा यादव तथा समिति के अन्य सदस्य व संरक्षक के रूप में कर्मवीर युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता प्रशांत, दीपक, पंकज , दुष्यंत व वार्डवासीगण सम्मिलित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *