लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद
गरियाबंद— जिले के थाना राजिम के अपराध क्रमांक 186/21 धारा 376डी, 366, 506 भादवि के मामले में आरोपी पप्पू ऊर्फ नारायण सोनकर द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया हैं। जिसमे आरोपी के दो साथियों द्वारा पीड़िता के हाथ व पैर को पकड़ कर घटना में सहयोग किया गया। पीडिता के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था। प्रकरण के आरोपी पप्पु ऊर्फ नारायण सोनकर घटना के दिन से फरार चल रहा था जिसे मुखवीर लगाकर पताशाजी करने से पता चलने पर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। उक्त प्रकरण मे अन्य दो आरोपी तिजेश सोनकर पिता अशोक सोनकर उम्र 23 वर्ष वार्ड क्रं 13 सतनामी पारा राजिम व दूसरा आरोपी शंकर सोनकर पिता लच्छु सोनकर उम्र 21 वर्ष वार्ड क्रं 14 फिंगेश्वर रोड राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद को घटना के बाद मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है प्रकरण के आरोपी पप्पु ऊर्फ नारायण सोनकर पिता श्यामलाल सोनकर उम्र 35 वर्ष सा0 दमौवापारा थाना राजिम जिला गरियाबंद को आज दिनांक 10-08-2021 को गिरफ्तार किया गया हैं तथा मामला अजमानतीय होने से रिमाण्ड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। घटना में पप्पू उर्फ़ नारायण सोनकर मुख्य आरोपी है जो पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है तथा 2 आरोपी उनका साथ दिए है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, उनि0 रामेश्वरी बघेल सउनि छबिल टांडेकर प्र०आर० जीवन साहू आर0 भुपेन्द्र प्रताप सिंह, टेमन दुबे, , तुलसी निषाद ,रेखराम, राजेश ध्रुव महिला आर0 सालिका खुटे का उल्लेखनीय योगदान रहा।