स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने महंगाई भत्ता के लिए एकजुटता दिखाई छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता मिल रहा.है प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया.कि प्रदेश के स्वेदन शील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अधिकारी कर्मचारियों को उम्मीद है शीघ ही महंगाई भत्ता पर निर्णय लेकर सवा तीन लाख.अधिकारी कर्मचारियों को सौगात देगे सैय्यद असलम ने बताया कि प्रदेश के किसानों, मजदूरों, श्रमिकों ओर छात्रों के हितों मे निर्णय लिया गया है हमे आशा है अधिकारी कर्मचारियों के मामले मे भी मुख्यमंत्री मान भूपेश बघेल न्याय संगत निर्णय लेगे इस अवसर विभिन्न संघो के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे बीईईटीओ प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक बी एल वर्मा , जिला महामंत्री एम पंडैया, स्वास्थ्य संयोजक नरेन्द्र साहू ,मुरली मनोहर वर्मा,बंसत साहू,बी राव ,यशवंत साहू ,देवेन्द्र राजपूत, लिपिक प्रकोष्ठ के राजकुमार सिंह,भोज प्रकाश साहू संजय साहू ,गिरीश बंजारे ,लेप्रोसी प्रकोष्ठ के अजय रावत सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी ने महंगाई भत्ता देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग दोहरी है