रिपोर्ट-रोशन सिंह बम्भोले
उतई ।मणि कंचन केंद्र नगर पंचायत उतई के स्वच्छता टीम द्वारा छग के पारंपरिक त्यौहार हरेली के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा व अन्य जनप्रनिधियो द्वारा पौधा रोपण किया गया तद्पश्चात जनप्रनिधियो ने साफ सफाई में काम आने वाले औजार का पूजा का पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों ने गेड़ी चढ़कर लुप्त उठाए।इसके बाद मणि कंचन केंद्र में काम करने वाले महिला समूह के सदस्यों द्वारा कुर्सी दौड़,फुगड़ी,रस्सी खींच, भवरा खेल खेला गया जिसमें खेमिन, रेखा,सुमित्रा, नागेश्वरी,धनेश्वरी, बिमला, खेमिन,ईश्वरी ने पुरुष्कार जीता, पुरुष कुर्सी दौड़ में डिकेश कमल ने इनाम जीता।इस दौरान सीएमओ सोहेल कुमार बुधराम साहू योगेश साहू हेमन साहू आदि उपस्थित थे।