रिपोर्टर-रोशन सिंह बम्भोले
उतई।नगर के दशहरा मैदान में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा आयोजित हरेली उत्सव कार्यक्रम में नगर के मुखिया व सामाजिक मुखिया लोगो के द्वारा पंडित अरविंद शर्मा ने पूजा अर्चना कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।अतिथियों द्वारा फलदार व छायादार पौधा रोपण किया गया हरेली उत्सव कार्यक्रम को बहुत ही सुचारू ढंग से संगीत सन्ध्या के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में कुर्सी दौड़,गेड़ी दौड़ कबड्डी नारियल फेक का आयोजन किया गया। खेल में भाग लिए प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया ।कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी सीएमओ सोहेल कुमार उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा भीषम हिरवानी मोतीलाल वर्मा दिनेश साहू प्रहलाद वर्मा बहादुर सिंह नेताम सुरता सिंह गढ़े हरीश यादव भीमसेन सिन्हा भावेश साहू धनंजय नेताम चिंतामणी बम्भोले कुमार साहू खूबीराम साहू जनक साहू आदि लोग उपस्थित थे।