पाटन। छत्तीसगढ़ के पहिली त्यौहार हरेली के अवसर पर ग्राम पंचायत पंदर के गोठान में गोधन की पूजा अर्चना कर लोंदी खिलाया गया साथ ही गाँव मे हरियाली और पर्यावरण संरक्षण करने वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत पाटन सीईओ मनीष साहू,जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी, सरपंच वेदकुमारी वर्मा, उपसरपंच दिनेश वर्मा,इंजीनियर संतोष सोनी,इंजीनियर यादव, लुकेश वर्मा, विनोद वर्मा, नन्दकुमार, मुंगन बारले,प्रमोद वर्मा,एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।