हरेली आयोजन:-धौराभाठा में वृक्षारोपण, खेल कूद कर उल्लास पूर्वक मनाया गया

ग्राम पंचायत धौराभाठा में आज दिनांक 08 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण व महिलाओं, बच्चों का विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रथम,द्वितीय, को निम्नानुसार पुरस्कार वितरण किया गया:-
मटका फोड़ प्रतियोगिता
प्रथम – श्रीमती इंदु ठाकुर
द्वितीय – श्रीमती विमला ठाकुर
बिंदी चिपकाओ प्रतियोगिता
प्रथम – श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर
द्वितीय – श्रीमती कांति निर्मलकर
सुई धागा प्रतियोगिता
प्रथम – श्रीमती ठगिया साहू
द्वितीय – श्रीमती कविता यादव
नारियल फेक प्रतियोगिता
प्रथम – श्रीमती कविता यादव
द्वितीय – विमला ठाकुर
रस्सी खींच प्रतियोगिता
प्रथम – विमला एंड ग्रुप
द्वितीय – कविता एंड ग्रुप
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
प्रथम – श्रीमती लीला साहू
द्वितीय – श्रीमती सगुना साहू
गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता
प्रथम – मयंक साहू व भरत साहू
द्वितीय – यत्न साहू व धनेश्वर ठाकुर
पुरस्कार वितरण सरपंच श्रीमती मेहतरीन शिवहरे, उपसरपंच श्रीमती राजेश्वरी चन्द्राकर, गौठान अध्यक्ष बेनीराम ठाकुर व संचालन सचिव श्री महेन्द्र कुमार साहू द्वारा किया गया उक्त अवसर पर पंचगण संतोष साहू,छबिलाल ठाकुर,हिमांचल पोडेटी,दीनानाथ ठाकुर,कांता निर्मल, यशोदा साहू,इंदु ठाकुर,पिंगला साहू दीक्षा साहू सहित पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *