पाटन–ग्राम तेलीगुंडरा मे स्वयंसेवी शिक्षिका कु खेमा साहू के द्वारा बच्चो एवम असाक्षरों के साथ हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला मे वृक्षारोपण किया। बच्चो एवम महिलाओं ने मिलकर पौधा खरीद कर लगाने एवम उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। स्वयंसेवी शिक्षिका खेमा साहू ने बताया कि बच्चो ने मिलकर पौधा खरीदने हेतु दस दस रुपए एकत्रित कर प्रत्येक रविवार को वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु पौधा लगाना अत्यन्त महत्वपूर्ण है जिसके लिए इन्होंने प्रयास जारी रखे हुए है।