जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने गृह ग्राम भनसुली के गौठान में मनाई हरेली तिहार… गौमाता एवं हल सहित कृषि औजार की पूजा अर्चना कर चिला और लौंदी का भोग चढ़ाया गया


पाटन। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भनसुली(के)में आज हरेली तिहार गौठान में बड़े धूमधाम से मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति जप पाटन,विशेष अतिथि श्रीमती तुलसी गैंदलाल डहरिया डॉ के के साहू सेक्टर प्रभारी,कमलेश साहू उपसरपंच,यशवंत साहू अध्यक्ष गौठान समिति,श्रीमती गोमती साहू पूर्व सरपंच की पावन उपस्थिति रही।
इस अवसर पर गौठान समिति, महिला समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा योग, वृक्षारोपण,पारम्परिक खेल खो खो,फुगड़ी, गेड़ी प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली हम सबके छत्तीसगढ़ वासियों का पहला त्यौहार होता है। इस परंपरा को कायम रखने के लिए हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने हरेली की अवकाश, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित किसान,भूमिहीन भाइयों एवं स्व सहायता महिला समूह को सक्षम बनाने का कार्य लगातार कर रही है। सरपंच श्रीमती डहरिया ने भी छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की प्रशंसा की एवं हरेली त्यौहार की बधाई प्रेषित किए।
इस अवसर पर गैंदलाल डहरिया, पंच बीरेंद्र देवांगन, भीम यादव,राधेश्याम देवांगन,यशोदा देवांगन,कला साहू,मधु साहू,देवकी साहू,सेवक देवांगन,भानु साहू, किसुन साहू,सचिव दीनबंधु यदू,चेतन ठाकुर,ओंकार देवांगन,रमेश साहू,रामचरण साहू,कुंभकरण साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *