पाटन।ग्राम पहंदा (अ)में हरेली अमावश्या के अवशर पर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर योग आयोग के तत्वावधान में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सचिदानंद आलोक जी व जनपद पंचायत पाटन के कार्यपालन अधिकारी मनीष साहू के नेतृत्व में गौठान के परिषर में उपसरपंच सुरेन्द्र साहू के निर्देशन में योग अभ्यास का कार्य सुबह 7 बजे से 8 बजे तक निरंतर 1 घंटा किया गया जिसमें प्रणायाम,ताड़ासन,वृक्षासन, त्रिकोण आसान,वीरभद्रासन प्रकार 1,2,कपाल भारती, अनुलोम विलोम,भस्त्रिका,ब्रम्हणाद,सहित 25 से अधिक आसनों और योग क्रिया सुरेन्द्र साहू उपसरपंच पहंदा द्वारा सुंदर और व्यवस्थित रूप से गौठान परिषर में किया गया,जिसमे सरपंच,पंच पवन यदु,प्रकाश यदु कोशाध्यक्ष गौठान समिति,मोती राम,संजय,कमलेश वर्मा आदि ने साथ मे योग किया पस्चात सभी ने मिलकर गौठान के गायो को आटे और खम्हार के पत्ते की लोंदी खिलाई गयी।उपसरपंच सुरेन्द्र साहू ने मुख्यमंत्री और जिला व जनपद के अधिकारियों का छत्तीसगढ़ी संस्कृति और वैदिक स्वस्थवर्धन को बढ़ावा देने के लिएधन्यवाद ज्ञापन किया।