पाटन। आज ग्राम पंचायत गोंडपेंड्री के गोठान मे हरेली पर्व पर गायों की पूजा के गई और गायों को लोनदी खिलाया व चरवाहे द्वारा बनाए गए पारम्परिक दवाई को गायों को पिलाया गया साथ ही साथ गोठान मे वृक्षारोपण का कर किया गया l इस कार्यक्रम में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रभात वर्मा, सेक्टर प्रभारी धनंजय वर्मा , गौठान समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती त्रिवेणी बंजारे , सरपंच नीलेश गनीर , उपसरपंच राम कुमार भारती , पंच रोशन यदु, पंच दिलीप जोशी , पंच श्रीमती धनेश्वरी टण्डन, गौठान समिति के सदस्य गरीबा देशलहरे, जैन यदु, लोकेश वर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, श्रीमती हीरा साहू, सचिव जामवंत वर्मा , रोजगार सहायक राजेन्द्र देशलहरे , कंप्युटर ऑपरेट यशवंत अग्नेकर , ग्रामीण जन दयालू ठाकुर, बहुर सिंह, मनीहार अन्य ग्रामीण ज़न उपस्थित थे l