रानितराई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली त्यौहार

पाटन। आज ग्राम पंचायत रानीतराई में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली पर गोठान में निशुल्क पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम गोपाल कृष्ण एवं गौ माता का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तदोपरांत गोधन को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने टीकाकरण, उपचार एवं दवाई वितरण किया गया। गाय एवं बछड़ों को लोंदी के साथ कृमि नाशक दवाई मिलाकर सेवन कराया गया। हरेली तिहार के अवसर पर गौठान में वृक्षारोपण भी किया गया, साथ ही महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया खेल में कुर्सीदौड़ मटका फोड़, जलेबी कूद, फुगड़ी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में सरपंच निर्मल जैन उपसरपंच श्रीमती सुअजना चक्रधारी पंच कामता ठाकुर, जितेंद्र धुरंधर, प्रशांत तिवारी, श्रीमती शिवकुमारी साहू, श्रीमती मंजू लता अंगारे, श्रीमती सरोज साहू,श्रीमती श्याम भाई अंगारे, सहायक पशु चिकित्सक एल एल मालेकर, मिहीलाल निर्मलकर, पशुधन मित्र सुरेंद्र यादव, अशोक यादव ग्रामीण जन पूनम यादव, लाल जी साहू, कुंवर यादव रामसहाय यादव मोती यादव, मल्लू कश्यप उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *