कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गौठानों में मनाया जाएगा हरेली पर्व पारम्परिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन:


रविवार सुबह 10 बजे पुलगांव, गोकुल नगर स्थित गौठान में हरेली के अवसर पर पारम्परिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे:
-हरेली पर्व के दिन गोकुल नगर स्थित गौठान में पारम्परिक कार्यक्रम गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़,फुगड़ी,रस्सा-कस्सी,भौंरा,नारियल फेंक,छत्तीसगढ़ी पारम्परिक व्यंजन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा:

दुर्गं/ नगर निगम द्वारा गौठानों में छत्तीसगढ़ का प्रथम पर्व हरेली 8 अगस्त को मनाया जाएगा। नगर विधायक श्री अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप,महापौर श्री धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन और निगमायुक्त श्री हरेश मडावी के निर्देश पर रविवार को सुबह 10 बजे पुलगांव गोकुल नगर स्थित गौठान में हरेली के अवसर पर पारम्परिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।हरेली पर्व के दिन गौठानो में पारम्परिक कार्यक्रम गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी,भौंरा,नारियल फेंक,छत्तीसगढ़ी पारम्परिक व्यंजन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पशु चिकित्सा शिविर आयोजित होंगे। पशुधन को आटे के लोंदी और अन्य औषधि कंद खिलाए जाएंगे, खरीफ फसलों के सुरक्षा हेतु पशुओं को गौठान में लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। गौठान में क्रय किये जा रहे गोबर,उत्पादित जैविक खाद को छायादार चबूतरा, तिरपाल के माध्यम से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। गौठानों से उत्पादित खाद को फसल में उपयोग करने से होने वाले फायदे के संबंध में कृषकों को प्रेरित किया जाएगा। गौठानों में फलदार, छायादार वृक्षारोपण विशेषकर कदम के पौधे रोपित किये जाएंगे। इन आयोजनों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले वर्ष हरेली पर्व के दिन 20 जुलाई 2020 को गोधन न्याय योजना का शुभांरभ किया गया। गौठानों में पशुपालकों से गोबर क्रय करते हुए इकट्ठे किए गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट प्लस एवं अन्य उत्पाद तैयार हो रहे है। राज्य की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी का संरक्षण एवं सवंर्धन किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *