पाटन। तहसील साहू संघ पाटन के तेलीगुण्डरा परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जरवाय में स्थानीय इकाई साहू समाज की बैठक रखा गया ! बैठक की शुरुआत तैलिक आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की आरती के साथ हुआ।
जिसमे बैठक के प्रभारी तहसील साहू संघ पाटन के उपाध्यक्ष दिनेश साहू,परिक्षेत्रीय अध्यक्ष डूलेश्वर साहू, सचिव गरीब दास साहू, तथा मिडिया प्रभारी मनोज साहू की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया!
बैठक में प्रवक्ता के रूप में उपस्थित दिनेश साहू ने अपने उद्धबोधन में कहा की समाज को सतत आगे व सर्वोच्च ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये हमें समाज गंगा में निष्स्वार्थ, लगन व सेवा भाव से कार्य करना चाहिए ! समाज में फैले रुढ़ीवादी परम्परा जैसे कुरुतियों को हम सबको जड़ समेत खत्म करना है !
आगे दिनेश साहू ने कहा की साहू सदन पाटन में निर्माण हो रहे भव्य कृष्णकर्मा मंदिर में सभी को दान में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए! अपने पूर्वजों के नाम पर दान देकर यस गौरव तथा शिलान्यास में अभिलेख कराकर जिसमें पूर्वजों की स्मृति रख सकते है।
बैठक में अन्य वक्ता के रूप में उपस्थित परिक्षेत्रीय अध्यक्ष डूलेश्वर साहू ने कहा त्रीवार्षिक चुनाव की प्रकिया भी आने वाले कुछ दिनों में सम्पन्न करनी है जिसके लिये प्रत्येक घर से सदस्यता चूल्हा शुल्क शीघ्र जमा कर देवें ! साथ ही समाज में अपनी सहभागिता सदैव रहनी चाहिए! समाज में सभी सहजातीय बंधु समरस्ता व एकरूपता से कार्य करें, एकाकृत नियमावलीयों पालन करें। बैठक में आभार स्थानीय साहू समाज जरवाय के अध्यक्ष भागवत साहू ने किया! इस अवसर पर स्थानीय इकाई के समस्त साहूजन उपस्थित रहे।