पाटन। केंद्र सरकार द्वारा सबको शिक्षा के मूल मंत्र के साथ समग्र शिक्षा योजना को अगले 5 वर्षों तक बढ़ाने की केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री जनपद सदस्य पाटन खिलेश मारकंडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 तक समग्र शिक्षा योजना की अवधि बढ़ाए जाने से देश के 1.60 लाख विद्यालय में अध्ययनरत 1.56 करोड़ से अधिक छात्र छात्राओं सहित सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के 57 लाख शिक्षक लाभांवित होंगे समग्र शिक्षा योजना से छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के हजारों छात्र छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक परेशानियों को ध्यान में रखते हुए छात्रवृत्ति की राशि को 5 गुना बढ़ाकर लगभग 59 लाख करोड़ रुपए सीधे इन वर्गो के छात्र-छात्राओं के खातों में जमा किया है साथ ही रिसर्च स्कॉलर छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप को भी बढ़ाया गया है।