WhatsApp ने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से और बेहतर बनाने के लिए ‘View Once’ फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर को इनेबल करके भेजे गए फोटो और वीडियो देखे जाने के बाद खुद से रिसीवर के चैट से डिलीट हो जाते हैं। यह फीचर कुछ-कुछ पिछले साल लॉन्च हुए डिसअपियरिंग मेसेज जैसा है। हालांकि, डिसअपियरिंग मेसेज फीचर में मेसेज सात दिन बाद डिलीट होते हैं, लेकिन व्यू वन्स फीचर में मेसेज देखे जाने के तुरंत बाद डिलीट हो जाएगा।
वॉट्सऐप वेब के लिए आया नया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को WhatsApp Web के लिए रोलआउट कर रही है। व्यू वन्स फीचर को वॉट्सऐप ऐप वेब के अपडेट वर्जन नंबर 2.2126.11 के साथ ऑफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यूजर्स को इस फीचर का बटन वेब क्लाइंट से मीडिया कॉन्टेंट शेयर करते वक्त दिख जाएगा। इस फीचर को बैचेज में रोलआउट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह सभी वॉट्सऐप वेब यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
मोबाइल रोलआउट के बारे में कंपनी ने नहीं दी कोई जानकारी
व्यू वन्स फीचर को मोबाइल यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा इस बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पिछले महीने इस फीचर को कुछ ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर स्पॉट जरूर किया गया था। WABetaInfo ने उस टाइम कहा था कि वॉट्सऐप इस फीचर को अभी ऐंड्रॉयड वर्जन नंबर 2.21.14.3 के साथ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रहा है।
वॉट्सऐप वेब में नए आर्काइव फीचर की भी एंट्री
वॉट्सऐप वेब के लिए इस अपडेट में कंपनी आर्काइव के लिए एक नया फीचर भी दे रही है। नए आर्काइव फीचर की खासियत है कि आर्काइव किए गए चैट में नया मेसेज आने पर वह चैट लिस्ट में ऊपर नहीं आएगा। इससे यूजर्स अनचाहे कॉन्टैक्ट्स को बिना ब्लॉक किए अवॉइड कर सकेंगे। हो सकता है कि वॉट्सऐप इन फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट न करे, लेकिन WABetainfo के अनुसार कंपनी इसे धीरे-धीरे इसे ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने का काम कर रही है।