पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसदा मे पार्षद युजेन्द्र कुमार साहू एवं श्री मती सती यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 12 सह पदेन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के पावन आतिथ्य में शाला प्रवशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुई ।
इस अवसर का संचालन निष्पादित करते हुए शिक्षक मोहित कुमार शर्मा द्वारा शासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए नित नियमों का पालन करने हेतु आग्रह सह संकल्प उपस्थित छात्रों , अतिथियों को दिलाए ।
अतिथियों द्वारा बच्चों के शैक्षिक संबलन के लिए समेकित प्रयास करने तथा बच्चों को छात्रों की जिम्मेदारियों को परिचित हुए घरों मे भी शैक्षिक वातावरण बनाने की अपील की ।
इस अवसर पर श्री माधव ठाकुर जी एवं श्रीमती रीना साहू जी ने भी बच्चों को संबोधित किए । शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा यादव जी के साथ अतिथियों द्वारा बच्चों का मुह मीठा कराया गया । अंत सबके मूल्य वान समय देने के लिए संस्था के प्रधानपाठक श्री नरेश कुमार यादव जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।