पाटन –तरीघाट हायर सेकंडरी स्कूल मे प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया अतिथियों द्वारा कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों कोपुस्तक वितरण किया गया एवं मिठाई खिलाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती मीराबाई सिन्हा जनपद सदस्य श्री अशोक साहु सरपंच तोरन लाल सिन्हा अध्यक्ष हाईस्कूल श्रीमती नँदनी गोस्वामी उपसरपंच श्रीमती चन्द्रिका साहु प्राचार्य जी. एन .पाण्डे उपस्थित रहे।अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की जानकारी दिया ।अध्यक्ष सिन्हा ने स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी एवं शिक्षामँश्री का आभार प्रकट किया।पुस्तक पा के बच्चे खुश नजर आए ।सभी शिक्षक परिवार भी उपस्थित रहे